Trending Now












बीकानेर, स्टार्टअप्स को प्रोत्साहित करने के लिए शनिवार को आई स्टार्ट और योरस्टोरी की ओर से कार्यशाला का आयोजन बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय मे स्थित आई स्टार्ट नेस्ट बीकानेर इनक्यूबेशन सेंटर में हुआ। आई स्टार्ट की ओर से आयोजित कार्यशाला में स्टार्टअप्स को योरस्टोरी के जाने-माने स्पीकर व स्टार्टअप मेंटर्स से रूबरू होने का अवसर मिला। इस दौरान विशेषज्ञों के पैनल डिस्कशन हुए। सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अतिरिक्त निदेशक प्रवीण पाल सिंह ने बताया कि कार्यशाला की शुरुआत में प्रिंसिपल ऑफ इन्वेस्टमेंट अर्थरा वेंचर्सअपर्णा पित्ती ने एंटरप्रेन्योरशिप का सफर साझा किया। स्टार्टअप्स के फंडरेज के समय और तरीके की जानकारी दी और अनुभव साझा किया। एक्सपेंड माय बिजनेस के कोफाउंडर रोहन राज बरुआ ने सत्र का संचालन किया। उन्होंने कहा कि अपने पसंदीदा विषय में मन लगाकर और सभी को अपने साथ लेकर कार्य करें। उन्होंने यह भी बताया कि हमें हमेशा सकारात्मक सोच के साथ व्यापार आगे बढ़ाना चाहिए। इससे व्यापार में सफलता अवश्य मिलेगी। रोहन राज बरुआ ने स्टार्टअप्स के साथ अपना एंटरप्रेन्योरशिप का सफर साझा किया। व्यापार को सफल बनाने जाए और व्यापार में इस दौरान रखी जाने वाली सावधानियों की जानकारी दी। आई स्टार्ट के मेंटर उमंग पुरोहित, जयवीर सिंह शेखावत, स्टेम ट्रेनर शुभम वशिष्ठ ने आई स्टार्ट से संबंधित योजनाओं की विस्तृत में जानकारी दी। कार्यक्रम में बीकानेर के विभिन्न क्षेत्रों के स्टार्टअप्स, स्कूल स्टार्टअप्स, महिला उद्यमी, अधिकारियों, बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय, राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय बीकानेर, इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर, महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, आरएनबी ग्लोबल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर एवं विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। विभाग के अतिरिक्त निदेशक प्रवीण पाल सिंह, संयुक्त निदेशक सत्येंद्र सिंह राठौड़, उपनिदेशक गौरव भाटिया ने आभार जताया।

Author