बीकानेर,इंजीनियरिंग कॉलेज, बीकानेर में ए आई सी टी ई, नई दिल्ली के निर्देशानुसार, एक सितंबर से चल रहे इंडक्शन कार्यक्रम में अब तक विद्यार्थियों के सम्पूर्ण विकास हेतु विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया है। कॉलेज प्राचार्य डा मनोज कुड़ी ने बतलाया की कार्यक्रम के सफल संयोजन का जिम्मा महाविद्यालय के व्याख्याता ओं डॉ अतुल गोस्वामी और डॉ श्रद्धा परमार को दिया गया है। इस कार्यक्रम में अब तक डॉ अरुण पुरोहित द्वारा मैकेनिकल इंजीनियरिंग, डॉ गरिमा प्रजापत द्वारा दैनिक जीवन में रसायन शास्त्र, डॉ शिवांगी बिस्सा द्वारा भौतिकी शास्त्र पर व्याख्यान करवाए जा चुके हैं। इसी कड़ी में राजकीय डूंगर महाविद्यालय के सेवा निवृत प्रोफ़ेसर डॉ रविन्द्र मंगल के व्याख्यान का भी आयोजन किया गया, जिसमे डॉ मंगल ने भौतिकी के सिद्धांतों को बहुत ही सरल तरीके से समझाया।आज सुबह की शुरुआत रैंसी प्रीतम सैनी द्वारा आत्म रक्षा की तकनीकों की जानकारी से की गई। दोपहर में
डॉ ऋतुराज सोनी द्वारा कंप्यूटर साइंस विषय पर, तथा डॉ महेंद्र भादू द्वारा कॉलेज के क्लब सैक पर जानकारी दी गई। कार्यकम के संयोजक डॉ अतुल गोस्वामी और डॉ श्रद्धा परमार ने बतलाया कि अगले कुछ दिनों में विद्यार्थियों के लिए एक शैक्षणिक भ्रमण का भी आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का समापन समारोह 14 सितंबर को संपन्न होगा जिसमे अतिथियों द्वारा कार्यक्रम के दौरान आयोजित विभिन्न गतिविधियों के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।