Trending Now




बीकानेर,पशुपालन विभाग के पशु चिकित्सालय झझु, श्रीकोलायत में कार्यरत शेर बहादूर के सेवानिवृत के उपरान्त कोलायत तहसील मुख्यालय स्थित पशु चिकित्सालय में अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत संबंध संगठन अराजपत्रित पशुपालन विभागीय समिति द्वारा आयोजन के दौरान 32 वर्षों की सेवा उपरान्त सेवानिवृत पद पशुधन परिचर शेर बहादूर का सेवानिवृति आयोजन अनूठे व नये तरीके से मनाकर संगठन ने नयी प्रेरणा दी हैं।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान संगठन के प्रदेशाध्यक्ष कैलाश आचार्य ने कहा कि सेवानिवृति के बाद भोजन व धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन तो सभी करते है लेकिन पशुपालन विभाग में पशुधन परिचर पद से सेवानिवृत शेर बहादूर के सेवानिवृति के उपरान्त संगठन द्वारा पौधा रोपण व वितरण कार्यक्रम का आयोजन कर अनुठी पहल की है।

इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष हेमन्त कुमार शर्मा ने कहा कि पौधा रोपण व वितरण के साथ-साथ ही पौधों के विकसित होने की जिम्मेदारी भी पौधा रोपण करने वाले को दी गयी है जिससे आने वाले गर्मी के मौसम से पूर्व सैकड़ों पौधों को लगाया जाएगा ।

इस पर जयसिंह हाडला अध्यक्ष सरपंच एसोसिएशन कोलायत, डॉ. शिवप्रसाद जोशी, संयुक्त

निदेशक, पशुपालन विभाग बीकानेर एवं डॉ. राजेश हर्ष उपनिदेशक बहुआयामी पशु चिकित्सालय

बीकानेर, ओमप्रकाश जोशी संस्थापन अधिकारी, शकील अहमद, अब्दुल वाहिद खां, प्रतापसिंह

राठौड़, छात्र नेता दिनेश औझा, देवेन्द्र पंवार, सीताराम राजपुरोहित, अशोक गोड़, राजेश स्वामी, रजत

जिन्दल, प्रभात पुरोहित, छैलुसिंह झाला, समुन्द्रसिंह गोगड़ियावाला, किशन कुमार आचार्य व इनके

अलावा संगठन के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे ।

(हेमन्त कुमार शर्मा) प्रदेश उपाध्यक्ष

Author