Trending Now












बीकानेर,राजस्थान की पारम्परिक वेशभूषा के अंतर्गत आने वाले साफा व धोती को प्रचचलन में रखने हेतु क्षत्रिय सभा के माध्यम से एक विशाल साप्ताहिक प्रशिक्षण शिवर का आयोजन किया जा रहा हैं.

सभा के अध्यक्ष श्री करण प्रताप सिहं सिसोदिया ने बताया कि आजकल पाश्चात्य संस्कृती के कारण हमारी राजस्थानी लोक संस्कृती विघटन कि ओर जा रहीं हैं उस लोक संस्कृति के अंतर्गत हमारा राजस्थानी पहनावा भी विलुप्त होता जा रहा हैं इसी क्रम में बीकानेर के निवासियों के लिए क्षत्रिय सभा द्वारा एक सात दिवसीय विशाल साफा व धोती प्रशिक्षण शिविर का आयोजन स्थानीय श्री करणी राजपूत विश्राम गृह, बीदासर हॉउस में दिनांक 18 जून से 25 जून तक चलाया जायेगा, श्री सिहं ने बताया कि इस शिविर में बीकानेर के सभी युवा, महिला, पुरुष प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं. और यह प्रशिक्षण सभा द्वारा निःशुल्क प्रदान किया जायेगा.
क्षत्रिय सभा के प्रवक्ता व कार्यक्रम संयोजक श्री प्रदीपसिहं चौहान ने बताया कि इस शिविर में बीकानेर के दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा. इस शिवर में रजवाड़ी साफा के श्री संदीप सिहं राठौड़ अपनी टीम के साथ प्रशिक्षण प्रदान करेंगे.

Author