












बीकानेर,लूणकरणसर,भव्य संगीतमय सुंदर काण्ड वाचन रु 21000 /- की राशि एकत्रित
गौ सेवार्थ जन हितार्थ सुंदरकांड समिति द्वारा आयोजित पाठ में लोगों ने गौ सेवा के लिए सुंदर काण्ड वाचन कर गौ सेवा का संकल्प लिया।
लूणकरणसर विधानसभा प्रत्याशी जन सेवक प्रभु दयाल सारस्वत सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
समिति द्वारा गौ सेवार्थ एनिमल एंबुलेंस का सफल संचालन हो रहा है संचालक श्रवण तावनीया ने बताया की संभाग का पहला कालू बालाजी ( पौ) लूणकरणसर में बन रहे श्री बालाजी गौ चिकित्सालय ट्रॉमा सेंटर के संचालन का कार्य किया जा रहा है।
