Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,आत्म कल्याण के जिज्ञासु को श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण अवश्य करना चाहिए, जिस तरह से राजा परीक्षित की तरह सर्वस्व का त्याग एवं मृत्यु विधान की स्वीकृति भागवत विज्ञान के अनुसार स्वीकार करनी चाहिए, भक्ति ही भक्तों का पोषण करने वाली होती है भक्ति ज्ञान वैराग्य गोकर्ण उपाख्यान एवं सप्ताह यज्ञ की विधि का वर्णन करते हुए कथावाचक पंडित बृजलाल जी शर्मा आज अपने श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में पाराशर भवन, जस्सूसर गेट, बीकानेर में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में अपनी सुमधुर वाणी बिखेर रहे थे ।
रानी बाजार निवासी श्रीमती मीरा देवी पारीक एवं उनके परिवार द्वारा आयोजित “श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ” का आयोजन दिनांक 24 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक प्रातः 10:00 बजे से 1:30 बजे तक एवं दोपहर को 2:30 बजे से 5:30 बजे तक किया जा रहा है ।
इस कथा आयोजक पुत्र भंवरलाल पारीक ने बीकानेर के समस्त धार्मिक श्रोतागण से पंडित बृजलाल शर्मा द्वारा की जा रही श्रीमद् भागवत कथा व्यास पीठ पर विराजमान होकर अपनी शुभ मधुर वाणी से श्रीमद् भागवत कथा के अमृत पान करने हेतु आमंत्रित किया है ।
श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के प्रारंभ में सुशील पारीक एवं स्नेह पारीक ने कथा वाचक के साथ श्रीमद् भागवत कथा का पूजन कर कथा का शुभारंभ किया । कथा आयोजक पुत्र प्रकाश पारीक ने बताया की 31 अक्टूबर को कथा का पूर्णाहुति देकर प्रसाद का वितरण किया जाएगा । अतः अधिकाधिक श्रोताओं को पधारने का निमंत्रण दिया ।

 

Author