बीकानेर, पुरुषोत्तम मास के पावन अवसर पर श्री मद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आज शोभा यात्रा से शुभारंभ हुआ। कृष्ण मंदिर मालियों की ग्वाड़ से शोभायात्रा आरंभ होकर खरनाडा मैदान पहुंची रास्ते में जगह-जगह शोभा यात्रा का स्वागत किया गया, पुष्प वर्षा की गई। शोभा यात्रा आरंभ से पूर्व सीथल पीठाधीश्वर श्री श्री १००८श्री क्षमाराम जी महाराज ने मदिर में भागवत जी की पूजा अर्चना कर शोभा यात्रा को रवाना किया। शोभायात्रा में स्वयं महाराज श्री पैदल चले।बाद में वे कार से कथा स्थल तक शोभायात्रा में शामिल रहे। यह जानकारी देते हुए आयोजन से जुड़े शिव कुमार सोनी ने बताया कि आज से प्रतिदिन दोपहर १२:१५ बजे से कथा काआयोजन २४ जुलाई तक होगा।
श्री राम स्नेही सम्प्रदाय आचार्य सीथल पीठाधीश्वर श्री श्री १००८ महंत श्री क्षमा राम जी महाराज के श्रीमुख से अमृतमयी कथा का वाचन किया जाएगा।
श्री ब्राह्मण स्वर्णकार सत्संग सेवा समिति बीकानेर की ओर से आयोजित यह ज्ञान भागवत कथा पुरानी जेल रोड स्थित श्री ब्राह्मण स्वर्णकार खरनाडा मैदान परिसर में आयोजित हो रही है।
२५ जुलाई को सामूहिक गीता पाठ व सुंदर काण्ड पाठ का आयोजन होगा।
कथा के प्रथम दिन प्रातः १० बजे कलश यात्रा निकाली गई जिसमें कथा श्रवण करने वाली माताओं बहनों बढ़ चढ़ कर भाग लिया और वे पुरे रास्ते में भगवान के भजन गोविन्द बोलो हरि गोपाल बोलो,गाती हुई चल रही थी ।