
बीकानेर,श्रीडूंगरगढ़,बीदासर रोड़ पर स्थित वन्य जीव हिरणों एवं मयूरों के समाधि स्थल पर 24 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर 27 अक्टूबर को राजाराम, जगदीश एवं लटियाल पार्टी द्वारा रात्रि जागरण एवं 28 अक्टूबर को प्रातः आमजन द्वारा हवन का आयोजन किया गया । इस अवसर पर वन्य जीवों के लिए शहीद हुए व्यक्तित्वों को नमन करते हुए शिक्षाविद सुशील सेरडिया ने कहा कि गुरु जाम्भोजी के वन्य जीव एवं पर्यावरण संरक्षण के सिद्धांत आधुनिक विश्व के लिए कल्याणकारी है । गुरु जम्भेश्वर ने मानवता के कल्याण हेतु नए धर्मसंघ की स्थापना कर धरती पर विचरण करने वाले सभी जीवों हेतु कल्याणकारी सिद्धांत प्रतिपादित किए । आज जरूरत है कि आमजन गुरु जम्भेश्वर के सिद्धांतों को पृथ्वी एवं जीवों के हित में ग्रहण करें । इस अवसर पर जीव रक्षा संस्थान के तहसील अध्यक्ष रामरतन बिश्नोई, पंचायत समिति सदस्य भल्लूराम बिश्नोई, सांवतसर गोशाला अध्यक्ष रामनिवास बिश्नोई, एम डी एस छात्रावास अधीक्षक श्रवण कुमार भाम्भू ने भी वन्य जीवों एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु अपने विचार प्रकट किए । सुशील सेरडिया ने वन्य जीवों के समाधि स्थल को हाईटेक बनाने हेतु परिसर में स्वच्छता एवं पेड़ पौधे लगाने का प्रस्ताव रखा । जिस पर विचार कर राजाराम, रामनिवास, भल्लूराम, हरलाल, राजेन्द्र, रामस्वरुप, राजाराम, सुशील सेरडिया आदि दानदाताओं ने कार्य करवाने हेतु सहयोग राशी की घोषणा की । कार्यक्रम में हरलाल बिश्नोई, राजेन्द्र खीचड़ हरियाणा, पटवारी हीरालाल सांखला, राजाराम धारणियां, निहालचंद बिश्नोई, मोहनराम बिश्नोई, राजाराम बिश्नोई, हरिराम पुनियाँ आदि उपस्थित रहे ।
प्रवक्ता