












बीकानेर,राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के सात दिवसीय विशेष शिविर के छठे दिन महाविद्यालय परिसर में बौद्धिक, रचनात्मक एवं जागरूकता से जुड़ी विविध गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपभोक्ता दिवस के उपलक्ष्य में व्याख्यान एवं भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें एनएसएस स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का निर्देशन डॉ. रविकांत व्यास द्वारा किया गया। उन्होंने उपभोक्ता अधिकारों, कर्तव्यों एवं जागरूक उपभोक्ता की भूमिका पर प्रकाश डाला।
इसी क्रम में पर्यावरण संरक्षण विषय पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन डॉ. पूजा कसवाँ के निर्देशन में किया गया। स्वयंसेवकों ने रंगोली के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता एवं सतत विकास का प्रभावशाली संदेश प्रस्तुत किया।
तृतीय गतिविधि के रूप में नई शिक्षा नीति (NEP) एवं विकसित भारत – 2047 विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसका निर्देशन डॉ. प्रकाश गर्ग ने किया। इस प्रतियोगिता में स्वयंसेवकों ने नई शिक्षा नीति के महत्व, उसके दूरगामी प्रभाव तथा विकसित भारत के निर्माण में युवाओं की भूमिका पर अपने विचार व्यक्त किए।
इन सभी गतिविधियों में एनएसएस स्वयंसेवकों ने सक्रिय सहभागिता निभाई। शिविर के दौरान महाविद्यालय के सभी एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी पूर्ववत् रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रमों का समन्वय एवं निर्देशन डॉ. घनश्याम बीठू (जिला समन्वयक, एनएसएस) द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ स्वयंसेवकों में सामाजिक, बौद्धिक एवं रचनात्मक चेतना विकसित करती हैं और उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में प्रेरित करती हैं। षष्टम् दिवस का आयोजन जागरूकता, अभिव्यक्ति एवं नवचिंतन को प्रोत्साहित करने वाला सिद्ध हुआ।
