Trending Now




बीकानेर, पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर में राज्य सरकार के मिशन 2030 अभियान के तहत विद्यार्थियों और कर्मचारियों को जागरूक करने हेतु एवं राजस्थान मिशन 2030 के बारे में अपने सुझाव देने हेतु संवेदना कार्यक्रम आयोजित किया गया। पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान महाविद्यालय, बीकानेर में इस बाबत विद्यार्थियों में जागरूकता लाने हेतु अधिष्ठाता प्रो. ए.पी. सिंह ने विद्यार्थियों को राजस्थान मिशन 2030 के बारे में विस्तार से बताया एवं अपने सुझाव देने हेतु प्रेरित किया। इसी क्रम में छात्रों में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। अधिष्ठाता, डेयरी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय प्रो. हेमंत दाधीच ने छात्रों को राजस्थान मिशन 2030 के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की एवं उन्हें राजस्थान मिशन 2030 हेतु अपने सुझाव देने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. अशोक डांगी ने किया।

Author