Trending Now










बीकानेर,आज,डिजिटल डिफेंस साइबर सेफ्टी इन एवरी डे लाइफ़ विषय पर एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन सी-डैक हैदराबाद एवं राजकीय विधि स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बीकानेर के सहयोग से 𝖨𝖲𝖤𝖠 प्रोजेक्ट के साइबर जागरूकता अभियान तहत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य प्रो. भगवाना राम बिश्नोई, एवं मुख्य वक्ता श्री प्रशांत जोशी, प्रवक्ता कंप्यूटर, द्वारा सरस्वती माता की वंदना और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई।
कार्यक्रम के दौरान, साइबर अपराधों के खतरों और उनसे बचने के उपायों पर विस्तार से चर्चा की गई। मुख्य वक्ता श्री प्रशांत जोशी ने डिजिटल युग में बढ़ते साइबर खतरों और उनसे निपटने की जरूरत पर प्रकाश डाला। श्री प्रशांत जोशी, प्रवक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स भी कार्यक्रम में रिसोर्स पर्सन रहे | श्री भगवाना राम बिश्नोई ने साइबर अपराधों के कानूनी पहलुओं को समझाया, जबकि श्री एम. जगदीश बाबू (प्रोजेक्ट मैनेजर, सी-डैक हैदराबाद) ने भारत सरकार के सुरक्षा अवेयरनेस पोर्टल 𝗌𝗍𝖺𝗒𝗌𝖺𝖿𝖾𝗈𝗇𝗅𝗂𝗇𝖾.𝗂𝗇 के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की | मुख्य वक्ता श्री जोशी ने भारत सरकार के विभिन्न पोर्टल 𝗌𝖺𝗇𝖼𝗁𝖺𝗋𝗌𝖺𝖺𝗍𝗁𝗂.𝗀𝗈𝗏.𝗂𝗇, 𝖼𝗒𝖻𝖾𝗋𝖼𝗋𝗂𝗆𝖾.𝗀𝗈𝗏.𝗂𝗇, और 𝖼𝖾𝗂𝗋.𝗀𝗈𝗏.𝗂𝗇, का परिचय दिया। इन पोर्टल्स के उपयोग और महत्व को विस्तार से समझाया गया, जिससे उपस्थित लोगों को साइबर सुरक्षा के विभिन्न संसाधनों का लाभ उठाने की जानकारी मिली। कार्यक्रम संयोजक श्री मती रेखा आचार्य ने बताया कि कार्यक्रम मे मुख्य विषयों में ट्रेंडिंग साइबर अपराध, जैसे डिजिटल अरेस्ट, वीडियो कॉल धोखाधड़ी, डीपफेक फ्रॉड, और कार्य-आधारित धोखाधड़ी शामिल थे। साथ ही, सोशल मीडिया और मोबाइल सुरक्षा के लिए सरल एवं प्रभावी टिप्स दिए गए। अंत में, प्रश्नोत्तर सत्र के दौरान उपस्थित लोगों ने अपने सवालों के जवाब विशेषज्ञों से प्राप्त किए। यह कार्यक्रम न केवल साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने में सहायक सिद्ध हुआ, बल्कि समाज में सुरक्षित डिजिटल आदतों को अपनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल भी साबित हुआ। कार्यक्रम हाइब्रिड मोड़ में हुआ जिसमें ऑफलाइन एवं ऑनलाइन (वेबेक्स मीट एवं 𝗒𝗈𝗎𝗍𝗎𝖻𝖾 लाइव ) मिलकर 𝟤𝟧𝟢 से अधिक लोगों ने भाग लिया | मंच संचालन डॉ रितु चौधरी ने किया। कार्यक्रम के अंत में ऑनलाइन प्रश्न्नोतरी भी आयोजित की गयी | आम जन भी 𝗌𝗍𝖺𝗒𝗌𝖺𝖿𝖾𝗈𝗇𝗅𝗂𝗇𝖾.𝗂𝗇 द्वारा प्रश्न्नोतरी एवं साइबर जागरूकता के विभिन्न विषयों पर प्रतिज्ञा ले सकते हैं |इस अवसर पर महाविद्यालय का शैक्षणिक व अशैक्षणिक स्टॉफ उपस्थित रहा ।

Author