Trending Now




बीकानेर,उत्तर पश्चिम रेलवे, जयपुर की मेजबानी में जगतपुरा शूटिंग रेंज, जयपुर में 23 से 27 सितम्बर 2024 तक 57वीं अन्तर रेलवे निशानेबाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार आज दिनांक 25.09.2024 को 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन पुरुष वर्ग में ने साहू माने, मध्य रेलवे ने प्रथम स्थान, शुभंकर प्रमाणिक, पूर्वी रेलवे ने द्वितीय स्थान एवं नीतीश कुमार, उत्तर रेलवे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया व महिला वर्ग में आयुशी पोद्दार, पूर्वी रेलवे ने प्रथम स्थान, तेजस्विनी लांडगे, पश्चिम रेलवे ने द्वितीय स्थान एवं मेघना सज्जनार, दक्षिण पश्चिम रेलवे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

50 मीटर राइफल 3 पोजीशन की टीम स्पर्धा में पश्चिम रेलवे ने प्रथम स्थान, मध्य रेलवे ने द्वितीय स्थान एवं पूर्वी रेलवे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

दिनांक 24.09.2024 को प्रतियोगिता के पहले दिन 10 मीटर एयर राइफल पुरुष वर्ग में साहू माने, मध्य रेलवे ने प्रथम स्थान, अर्जुन बबूता, उत्तर पश्चिम रेलवे ने द्वितीय स्थान एवं श्रीन्जॉय, पूर्व रेलवे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया एवं महिला वर्ग में मेघना सज्जनार, दक्षिण पश्चिम रेलवे ने प्रथम स्थान, सोनम मस्कर, पश्चिम रेलवे ने द्वितीय स्थान एवं आयोनिका पॉल, मध्य रेलवे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

10 मीटर एयर राइफल की टीम स्पर्धा में पश्चिम रेलवे ने प्रथम स्थान, मध्य रेलवे ने द्वितीय स्थान एवं पूर्व रेलवे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया व उत्तर पश्चिम टीम चौथे स्थान पर रही।

इसी प्रकार 10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष वर्ग में सौरभ चौधरी, उत्तर रेलवे ने प्रथम स्थान, हेमेन्द्र सिंह कुशवाहा, उत्तर पश्चिम रेलवे ने द्वितीय स्थान एवं भुवन प्रताप सिंह, पश्चिम रेलवे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया व महिला वर्ग में साक्षी सूर्यवंशी, पश्चिम रेलवे ने प्रथम स्थान, युविका तोमर, पश्चिम रेलवे ने द्वितीय स्थान एवं डी पदमा, दक्षिण रेलवे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

10 मीटर एयर पिस्टल टीम स्पर्धा में उत्तर रेलवे ने प्रथम स्थान, पश्चिम रेलवे ने द्वितीय स्थान एवं उत्तर पश्चिम रेलवे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

Author