Trending Now




बीकानेर,भारतीय जनता पार्टी बीकानेर देहात जिला कार्यसमिति की बैठक जिला भाजपा कार्यालय बीकानेर में भाजपा जिला अध्यक्ष जालम सिंह भाटी की अध्यक्षता में संपन्न हुई आयोजित

बैठक में भाजपा राजस्थान के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी,संगठन प्रभारी काशीराम जाखड़, विधायक बिहारीलाल विश्नोई,सुमित गोदारा, पूर्व जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत, विश्वनाथ मेघवाल उपस्थित रहे

बैठक में मंचासीन अतिथियों द्वारा भारत माता पंडित दीनदयाल उपाध्याय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर वंदे मातरम् गीत के साथ बैठक की विधिवत शुरुआत की गई
बैठक में उपस्थित जिले के पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओं द्वारा नवनियुक्त जिलाध्यक्ष जालम सिंह भाटी का स्वागत किया गया और आए हुए सभी अथितियो का साफा पहना कर अभिनंदन परिचय संवाद किया
बैठक को नवनियुक्त जिलाध्यक्ष जालम सिंह भाटी ने अपने स्वागत भाषण में आए हुए जिला पदाधिकारियो, कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की पार्टी संगठन लगातार संगठन के कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं और आपके द्वारा जो कार्य संपादित हो रहे हैं निश्चित तौर पर प्रदेश नेतृत्व और राष्ट्रीय नेतृत्व भी इस पर नजर रखे हुए हम सभी को अपने कार्य पर तीव्रता लाना है और प्रदेश नेतृत्व द्वारा दिए गए कार्य योजना को जल्द से जल्द पूर्ण करना है और जल्द ही मंडलों की कार्यसमिति की बैठकों को संपन करने के निर्देश दिए।
मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि राजस्थान सरकार को घेरते हुए बताया कि आजादी के 70 वर्षों के भाजपा की केंद्र सरकार के नेतृत्व में पक्के घर, शौचालय, जल जीवन मिशन, आयुष्मान भारत योजना, कोरोना महामारी से लड़ाई में भारत सरकार के प्रबंधन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि सहित कई जनहितकारी योजनाओं पर वर्णन किया और राजस्थान सरकार को विभिन्न विषयों पर घेरा है.
इस दौरान राजस्थान सरकार के विरुद्ध राजनैतिक प्रस्ताव पास किया और राजस्थान में बेलगाम अपराध, बेरोजगारी, पेपरलीक, क्षतिग्रस्त सड़के सहित महिलाओं के साथ दुष्कर्म जैसे विभिन्न विषयों को जोड़कर सरकार की नाकामियों को गिनाया है.
जिला संगठन प्रभारी काशीराम जाखड़ ने अपने भाषण में आए हुए सभी मंडल अध्यक्षों को वह मंडल के प्रभारियों को निर्देशित किया कि आगामी दिनों में जल्द ही मंडल कार्यसमिति पूर्ण कर ली जावे तथा साथ ही मंडल प्रवास और नव मतदाता अभियान को गति देने का काम करें
जाखड़ ने कहा कि प्रदेश व केंद्र नेतृत्व द्वारा जो कार्य योजनाएं भेजी जा रही है उनको क्रिया क्रियान्वयन कर धरातल पर लाने को कहा साथ ही केंद्र सरकार की योजनाओं को ढाणी ढाणी व गांव-गांव तक पहुंचे ऐसी योजना बनाने का आग्रह किया
बैठक को विधायक बिहारीलाल बिश्नोई, सुमित गोदारा, पूर्व जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत संबोधित किया
इस बैठक में जिले के पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, मंडल महामंत्री, मोर्चा अध्यक्ष, मोर्चा महामंत्री, प्रकोष्ठ के संयोजक व सह संयोजक पंचायत समिति प्रधान,नगर पालिका चेयरमैन, आदि प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे
बैठक का संचालन जिला महामंत्री कुंभाराम सिद्ध ने किया

Author