Trending Now


बीकानेर,गुवाहाटी-विप्र फाउण्डेशन जोन 8 की इकाई विप्र फाउण्डेशन गुवाहाटी चैप्टर,महिला प्रकोष्ठ तथा छः न्याति पत्रिका के तत्वाधान में पूर्वोत्तर में पहली बार ‘ब्राह्मण की बेटी ब्राह्मण के घर’ नामक वैवाहिक परिचय सम्मेलन का आयोजन छत्रीबाड़ी स्थित परशुराम सेवा सदन में किया गया। जिसका शुभारंभ विप्र फाउंडेशन जोन 8 की अध्यक्ष मंजुलता शर्मा,गुवाहाटी चैप्टर के अध्यक्ष शिवकुमार पारीक, विनीता रिणवाँ,श्याम सुंदर शर्मा,नानक शर्मा,अनिल रिणवाँ, कैलाश शर्मा,बनवारी सेवदा,रामजीवन व्यास बीकानेर,अरुण गोटेचा,पवन पारीक, श्याम सुंदर पारीक,दीनदयाल शर्मा, श्रीराम पारीक तथा कार्यक्रम संयोजक अरुण गोवला नंदन और एडवोकेट शैलेंद्र शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। चैप्टर के अध्यक्ष शिवकुमार पारीक ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि पूर्वोत्तर में यह पहला वैवाहिक परिचय सम्मेलन है जो हमारी आशा के अनुरूप अत्यधिक सफल हुआ। छन्याति पत्रिका के सम्पादक राम जीवन व्यास ने बताया कि गुवाहाटी मे ब्राह्मण समाज की एक बहुत बडी शुरुआत हुई जो अपने आप मे ब्राह्मण समाज एक का इतिहास रचेगी ।प्रदेशाध्यक्ष मंजुलता शर्मा ने कहा कि विप्र सामाजिक चेतना तभी संभव है जब हम सामाजिक सरोकारों से,आपसी कार्यक्रमों से अपने बच्चों को जोड़ें। उनमें सांस्कृतिक भाव पैदा करने हेतु समय-समय पर ऐसे आयोजन करें।
इस सम्मेलन में पूर्वोत्तर के अलावा बिहार, राजस्थान,गुजरात तथा दक्षिण भारत तक से 150 से अधिक पंजीयन कार्यक्रम के शुरुआती चरण में हो चुके थे तथा लगातार जारी रहे। बिहार के बेतीया,राजस्थान के कई शहरों से तथा स्थानीय जोरहाट,तिनसुकिया, रंगिया,तुरा से भी युवक-युवतियों के परिचय के पंजीयन यहांँ प्रस्तुत किए गए।अभिभावकों ने मंच पर उपस्थित होकर अपने पुत्र/पुत्री का परिचय दिया।जिसके परिणाम स्वरुप कई अभिभावकों ने युवक और युवतियों का परिचय पाकर आपसी संबंध हेतु इच्छा प्रकट की। इस कार्यक्रम का सर्वश्रेष्ठ संचालन डा मनाली व्यास ने किया ।
कार्यक्रम के दोरान समाज के वरिष्ठ जनो ने सीए विकास पारीक की कडी मेहनत से परिचय पुस्तिका का विमोचन भी किया गया तथा समाज के वरिष्ठ जनो व छन्याति पत्रिका के राम जीवन व्यास व डा मनाली व्यास का सम्मान शैलेन्द्र शर्मा व शिव कुमार पारीक तथा अमित पारीक प्रभात शर्मा ने किया ।
कार्यक्रम आभार प्रभात शर्मा, अरविंद पारीक ने किया ।

Author