
बीकानेर,मुख्य अभियन्ता (पश्चिम ) सीएडी, बीकानेर के पद का स्थानान्तरण करते हुए एक नवीन पद मुख्य अभियन्ता एवं अतिरिक्त सचिव(पश्चिम), जल संसाधन जयपुर एवं पदेन सचिव, इंदिरा गांधी नहर बोर्ड जयपुर सृजित करते हुए उसका मुख्यालय जयपुर रखे जाने के विरोध में सिंचित क्षेत्र विकास विभाग के कार्यालय आयुक्त, मुख्य अभियन्ता (पश्चिम ) सीएडी, बीकानेर, वित्तीय सलाहकार एवं मण्डी के कर्मचारियों की बैठक सिंचित क्षेत्र विकास सयुक्त संघर्ष समिति बीकानेर के संयोजक श्री आनंद पणिया की अध्यक्षता में हुई ।
बैठक में सभी कर्मचारियो ने मुख्य अभियन्ता के पद को पुनः यथावत ना किये जाने तक आन्दोलन करने का निर्णय भी लिया एवं मुख्य अभियन्ता के पद समाप्ति आदेषो का विरोध कर आदेषो की प्रतियां जलाई गई । बैठक में संयोजक श्री पणिया ने सम्बोधित किया और कहा कि इन काले आदेशो के वापस ना लिये जाने तक आन्दोलन जारी रहेगा ।
बैठक में उप-संयोजक राजकुमार जीनगर, अमित गोस्वामी, सत्यवीर जैन, भगवती प्रसाद, सुरेष व्यास, गोविन्द चूरा, गौरव पुरोहित, अमित जोषी, नीरज गुर्जर, गणेष सुथार, राजेष शर्मा, भावना चन्द्रवंषी, भंवर उपाध्याय, महेन्द्र व्यास, राधाकिशन बिस्सा, पंकज तंवर, बजरंग बिश्नोई, देवेन्द्र षिल्ला, आनंद सिंह, कैलाषदान, सोहन बिश्नोई, वासुदेव सियाग, सुमित्रा बिष्नोई, सीता बिश्नोई, सुषीला बांदरा, राजकुमारी गोस्वामी, कमला कुमारी, लता तनेजा, आदि भारी संख्या में कार्मिक उपस्थित थे ।