Trending Now

बीकानेर,रेलवे द्वारा खाटू श्याम जी मेला 2025 के यात्रियों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु श्रीगंगानगर-मदार (अजमेर) मेला स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 04719, श्रीगंगानगर- मदार (अजमेर) मेला स्पेशल रेलसेवा श्रीगंगानगर से दिनांक 07.03.25 को 15.35 बजे रवाना होकर अगले दिन 06.40 बजे मदार पहुॅचेगी।
यह रेलसेवा मार्ग में सादुलशहर, हनुमानगढ, हनुमानगढ टाउन, टीबी, तलवाडा झील, ऐलनाबाद, खिनानिया, नोहर, गोगामेडी, तहसील भादरा, अनूपशहर, सिद्धमुख, सादुलपुर, लोहारू, सूरजगढ, चिडावा, झुंझुनू, डूडलोद मुकन्दगढ, नवलगढ, सीकर, पलसाना, रींगस, रेनवाल, फुलेरा एवं किशनगढ स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इस रेलसेवा में 10 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 16 डिब्बे होगे।

ऑटोमैटिक ब्लॉक सिगनल कार्य के कारण रेल यातायात रहेगा प्रभावित
रेलसेवाएं मार्ग परिवर्तित/रेगूलेट रहेगी

पूर्वी तटीय रेलवे के सोनपुर मण्डल पर नाजिरगंज-दलसिंह सराय-साठाजगत- बछवारा खण्ड के मध्य ऑटोमैटिक ब्लॉक सिगनल कार्य हेतु दिनांक 04.03.25 से 05.03.25 तक नॉन इण्टरलॉकिग कार्य किया जायेगा । इस कार्य के कारण रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार-
*मार्ग परिवर्तित रेल सेवाए( प्रारम्भिक स्टेशन से)*
1. गाडी संख्या 15909, डिब्रुगढ-लालगढ रेलसेवा जो दिनांक 04.03.25 को डिब्रुगढ से रवाना होगी वह अपने निर्धारित मार्ग खगडिया-बरौनी-समस्तीपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग खगडिया-सिंघियाघाट-समस्तीपुर होकर संचालित होगी।

2. गाडी संख्या 15910, लालगढ-डिब्रुगढ रेलसेवा जो दिनांक 03.03.25 को लालगढ से रवाना होगी वह अपने निर्धारित मार्ग समस्तीपुर- बरौनी- खगडिया के स्थान पर परिवर्तित मार्ग समस्तीपुर-सिंघियाघाट-खगडिया होकर संचालित होगी।

*रेगूलेट रेल सेवाए( प्रारम्भिक स्टेशन से)*
1. गाडी संख्या 15715, किशनगंज-अजमेर रेलसेवा जो दिनांक 28.02.25 व 02.03.25 को किशनगंज स्टेशन से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा मार्ग में 40 मिनट रेगूलेट रहेगी।

Author