Trending Now













बीकानेर,रेलवे द्वारा छठ पूजा के उपरांत वापसी में यात्रियों के कार्यस्थल की ओर लौटने के लिएके दौरान अतिरिक्त यात्रीभार को देखते हुए स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार रेलवे द्वारा निम्न ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।

दिनांक 08.11.2024 (शुक्रवार)
1. 09626, दौंड -अजमेर स्पेशल, 23.10 बजे।
2. ⁠04822, हरिद्वार-भगत की कोठी स्पेशल, 04.40 बजे।
3. ⁠04830, गोरखपुर-जोधपुर स्पेशल, 23.25 बजे।
4. ⁠04714, वलसाड-जोधपुर स्पेशल 13.05 बजे।
5. ⁠07115, हैदराबाद-जयपुर स्पेशल *20.20 बजे ।*
6. ⁠05097, जनकपुर -दोराई स्पेशल 18.25 बजे।
7. 09425, साबरमती-हरिद्वार स्पेशल 18.45 बजे।
8. 06587, बेंगलुरु-भगत की कोठी स्पेशल 17.45 बजे
9. 04720, बरौनी-हिसार स्पेशल 14.00 बजे

दिनांक 09.11.24 (शनिवार)
1. 07053, काचीगुड़ा-लालगढ़ स्पेशल 21.30 बजे
2. 05537, दरभंगा-दोराई स्पेशल 13.15 बजे

दिनांक 10.11.24 (रविवार)
1. *09657*, बढ़नी-दोराई स्पेशल, 19.15 बजे
2. 09654, बांद्रा टर्मिनस-अजमेर स्पेशल 14.30 बजे
3. 04808, पुणे-जोधपुर स्पेशल 00.30 बजे
4. 04806, ओखा-भगत की कोठी स्पेशल 08.20 बजे
5. 03007, हावड़ा-खातीपुरा स्पेशल 05.30 बजे

यात्री रेलवे द्वारा संचालित स्पेशल रेल सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।

Author