Trending Now




  • बीकानेर मंडल पर चलने वाली रेलसेवाएं :-
    1 गाड़ी सं. 04705/06 श्रीगंगानगर-जयपुर-श्रीगंगानगर परीक्षा स्पेशल (एक ट्रिप) जो श्रीगंगानगर से दिनांक 25.09.22 को शाम 19.00 बजे चलकर जयपुर प्रातः 06.35 बजे पहुंचेगी तथा वापसी में जयपुर से
    दिनांक 26.09.22 को (एक ट्रिप) रात्रि 21.20 बजे चलकर श्रीगंगानगर प्रातः 09.40 बजे पहुंचेगी।इसमें दो एसएलआरडी व आठ शयनयान/साधारण सिटिंग सहित 10 कोच होंगे।
    2 गाड़ी सं. 04715/16 बीकानेर-भगत की कोठी-बीकानेर परीक्षा स्पेशल (एक ट्रिप) जो बीकानेर से दिनांक 26.09.22 को रात्रि 00.05 बजे चलकर भगत की कोठी प्रातः 06.30 बजे पहुंचेगी तथा वापसी में भगत की कोठी से
    दिनांक 26.09.22 को (एक ट्रिप) रात्रि 22.40 बजे चलकर बीकानेर प्रातः 05.20 बजे पहुंचेगी।इसमें दो एसएलआरडी व आठ शयनयान/साधारण सिटिंग सहित 10 कोच होंगे।
    3 गाड़ी सं. 09775/76 जयपुर-बीकानेर-जयपुर परीक्षा स्पेशल (एक ट्रिप) जो जयपुर से दिनांक 25.09.22 को रात्रि 23.55 बजे चलकर बीकानेर प्रातः 07.30 बजे पहुंचेगी तथा वापसी में बीकानेर से
    दिनांक 26.09.22 को (एक ट्रिप) रात्रि 22.30 बजे चलकर जयपुर प्रातः 07.05 बजे पहुंचेगी।इसमें दो एसएलआरडी व आठ शयनयान/साधारण सिटिंग सहित 10 कोच होंगे।
    4 गाड़ी सं. 04885/86 जैसलमेर-श्रीगंगानगर- जैसलमेर परीक्षा स्पेशल (एक ट्रिप) जो जैसलमेर से दिनांक 25.09.22 को शाम 19.55 बजे चलकर श्रीगंगानगर प्रातः 07.00 बजे पहुंचेगी तथा वापसी में श्रीगंगानगर से दिनांक 26.09.22 को (एक ट्रिप) शाम 19.30 बजे चलकर जैसलमेर प्रातः 07.30 बजे पहुंचेगी।इसमें दो एसएलआरडी व आठ शयनयान/साधारण सिटिंग सहित 10 कोच होंगे।
    नोट :- रेलवे स्टेशनों पर अतिरिक्त टिकट काऊंटर के अलावा बीकानेर मंडल के 22 स्टेशनों पर क्यूआर कोड से मोबाइल से टिकट प्राप्त करने का भी सिस्टम किया गया है। इन स्टेशनों पर क्यू आर कोड सभी प्रमुख जगहों पर चिपकाए जा रहे हैं। जिसे स्कैन कर यात्री लाईन में लगे बिना मोबाईल पर अपने गंतव्य का टिकट ले सकेंगे। क्यू आर के लिए निम्न स्टेशन हैं- बीकानेर, लालगढ़, श्रीगंगानगर, सूरतगढ़, हनुमानगढ़, हिसार, भिवानी, सातरोड, हांसी, बवानीखेड़ा, सिरसा, रतनगढ़, चूरू, सादुलपुर, महेंद्रगढ़, चरखीदादरी, मंडी डबवाली, लोहारू, कोलायत, झाड़ली।
    रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा की दृष्टि से रेलवे सुरक्षा बल का पर्याप्त प्रबंध किया जा रहा है।
    (अनिल रैना) वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक, उ.प.रे.,बीकानेर
    सं. जन सुविधा/वाणिज्य/21
    दिनांक- 22.09.21

Author