Trending Now

बीकानेर,रेलवे द्वारा ग्रीष्मावकाश पर यात्रियो की सुविधा काचीगुडा-हिसार-काचीगुडा साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 07717, काचीगुडा-हिसार साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 17.04.25 से 26.06.25 तक (11 ट्रिप) काचीगुडा से प्रत्येक गुरूवार को 16.00 बजे रवाना होकर शनिवार को 14.05 बजे हिसार पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 07718, हिसार-काचीगुडा साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 20.04.25 से 29.06.25 तक (11 ट्रिप) हिसार से प्रत्येक रविवार को 23.15 बजे रवाना होकर मंगलवार को 22.00 बजे काचीगुडा पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में मलकाजगिरी, मडचेल, कामारेड्डी, निज़ामाबाद, बसर, धर्माबाद, मुदखेड, नांदेड,
पूर्ना, बसमत, हिंगोली, वाशिम, अकोला, शेहगांव, मलकापुर, भुसावल, जलगांव, नंदुरबार, उधना, वडोदरा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौडगढ, भीलवाडा, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ, फुलेरा, रींगस, सीकर, नवलगढ, झुंझुनूं, चिडावा, लोहारू व सादुलपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इस रेलसेवा में 20 थर्ड एसी व 02 पॉवरकार डिब्बो सहित कुल 22 डिब्बे होगे।

रेलवे द्वारा ग्रीष्मावकाश पर यात्रियो की सुविधा हेतु गुवाहाटी-श्रीगंगानगर-गुवाहाटी साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 05636, गुवाहाटी-श्रीगंगानगर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 21.05.25 से 25.06.25 तक (06 ट्रिप) गुवाहाटी से प्रत्येक बुधवार को 18.15 बजे रवाना होकर शुक्रवार को जयपुर स्टेशन पर 16.00 बजे आगमन व 16.10 बजे प्रस्थान कर शनिवार को 03.30 बजे श्रीगंगानगर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 05635, श्रीगंगानगर-गुवाहाटी साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 25.05.25 से 29.06.25 तक (06 ट्रिप) श्रीगंगानगर से प्रत्येक रविवार को 13.20 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 23.40 बजे आगमन व 23.50 बजे प्रस्थान कर बुधवार को 00.25 बजे गुवाहाटी पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में कामाख्या, गोलपाडा टाउन, न्यू बंगाईगांव, कोकराझार, अलीपुरद्वार, दलगांव, न्यू जलपाईगुडी, किशगंज, कटिहार, नवगछिया, खंगरिया, बेगुसराय, बरौनी जं., समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, सीवान, भटनी, देवरिया सदर, गोरखपुर, मनकापुर, अयोध्या धाम, अयोध्या कैंट, लखनऊ, कानपुर सेट्रल, कन्नौज, फर्रूखाबाद, कासगंज, हाथरस सिटी, मथुरा, भरतपुर, बांदीकुई, गांधीनगर जयपुर, जयपुर, रींगस, सीकर, चूरू, सादुलपुर, तहसील, भादरा, नोहर, एलनाबाद, हनुमानगढ व सादुलशहर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इस रेलसेवा में 18 द्वितीय शयनयान व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 20 डिब्बे होगे।

Author