
बीकानेर,रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु जयपुर-भिवानी-जयपुर अनारक्षित स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 09733, जयपुर-भिवानी अनारक्षित स्पेशल रेलसेवा दिनांक 01.04.25 से 30.04.25 तक (30 ट्रिप) जयपुर से 07.00 बजे रवाना होकर 14.20 बजे भिवानी पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09734, भिवानी-जयपुर अनारक्षित स्पेशल रेलसेवा दिनांक 01.04.25 से 30.04.25 तक (30 ट्रिप) भिवानी से 16.05 बजे रवाना होकर 23.25 बजे जयपुर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में ढेहर का बालाजी, नींदड बैनाड, चौमू सामोद, गोविन्दगढ मलिकपुर, रींगस, श्रीमाधोपुर, कावंट, नीम का थाना, मांवडा, डाबला, निजामपुर, नारनौल, अटेली, कुंड, रेवाड़ी, कोसली, झाडली व चरखी दादरी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
इस रेलसेवा में 09 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 11 डिब्बे होगे।
दिल्ली मंडल के पातली स्टेशन पर साईडिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित
*रेलसेवाएं रद्द/आंशिक रद्द/मार्ग परिवर्तित/रेगूलेट रहेगी*
उत्तर रेलवे पर दिल्ली मंडल के पातली स्टेशन पर साईडिंग कार्य के लिए ब्लॉक लिया जा रहा है। इस ब्लॉक हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी
*रद्द रेलसंवाए ( प्रारम्भिक स्टेशन से )*
1 गाडी संख्या 54085, दिल्ली-रेवाडी रेलसेवा दिनांक 28.03.25 को रद्द रहेगी।
2 गाडी संख्या 54086, रेवाडी-दिल्ली रेलसेवा दिनांक 28.03.25 को रद्द रहेगी।
3 गाडी संख्या 54421, दिल्ली-रेवाडी रेलसेवा दिनांक 28.03.25 को रद्द रहेगी।
4 गाडी संख्या 74003, दिल्ली-रेवाडी रेलसेवा दिनांक 28.03.25 को रद्द रहेगी।
5 गाडी संख्या 74002, रेवाडी- दिल्ली रेलसेवा दिनांक 28.03.25 को रद्द रहेगी।
6 गाडी संख्या 54417, दिल्ली- रेवाडी रेलसेवा दिनांक 28.03.25 को रद्द रहेगी।
7 गाडी संख्या 54310, हिसार-दिल्ली रेलसेवा दिनांक 28.03.25 को रद्द रहेगी।
8 गाडी संख्या 54309, दिल्ली- हिसार रेलसेवा दिनांक 28.03.25 को रद्द रहेगी।
9 गाडी संख्या 54316, हिसार- रेवाडी रेलसेवा दिनांक 28.03.25 को रद्द रहेगी।
10 गाडी संख्या 54315, रेवाडी-हिसार रेलसेवा दिनांक 28.03.25 को रद्द रहेगी।
11 गाडी संख्या 54310, हिसार-दिल्ली रेलसेवा दिनांक 29.03.25 को रद्द रहेगी।
*मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)*
1. गाडी संख्या 12259, सियालदाह-बीकानेर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 27.03.25 को सियालदाह से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग नई दिल्ली-रोहतक-भिवानी बाईपास-हिसार-सादुलपुर होकर संचालित होगी।
2. गाडी संख्या 14321, बरेली-भुज एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 28.03.25 को बरेली से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग दिल्ली-शकूरबस्ती-अस्थल बोहर-रेवाडी होकर संचालित होगी।
3. गाडी संख्या 20487, बाडमेर-दिल्ली एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 27.03.25 को बाडमेर से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग रेवाडी-अस्थल बोहर-शकूरबस्ती-दिल्ली होकर संचालित होगी।
4. गाडी संख्या 14322, भुज-बरेली एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 23.03.25 को भुज से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग रेवाडी-अस्थल बोहर-शकूरबस्ती-दिल्ली होकर संचालित होगी।
*आंशिक रद्द रेलसेवाऐं (प्रारम्भिक स्टेशन से)*
1. गाडी संख्या 14030, मेरठ छावनी -श्रीगंगानगर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 28.03.25 को मेरठ सिटी से प्रस्थान करेगी वह नई दिल्ली तक ही संचालित होगी।
2. गाडी संख्या 14029, श्रीगंगानगर-दिल्ली एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 28.03.25 को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा रेवाडी तक ही संचालित होगी।
3. गाडी संख्या 54411, रेवाडी-मेरठ छावनी एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 28.03.25 को रेवाडी के स्थान पर नई दिल्ली से संचालित होगी।
रीशड्यूल रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1. गाडी संख्या 14662, जम्मूतवी-बाडमेर रेलसेवा दिनांक 27.03.25 को जम्मूतवी से अपने निर्धारित समय से 05 घंटे देरी से दिनांक 28.03.25 को 03.25 बजे प्रस्थान करेगी।
2. गाडी संख्या 20914, दिल्ली सराय-राजकोट रेलसेवा दिनांक 28.03.25 को दिल्ली सराय से अपने निर्धारित समय से 03 घंटे 05 मिनट देरी से 16.25 बजे प्रस्थान करेगी।
3. गाडी संख्या 12916, दिल्ली-अहमदाबाद रेलसेवा दिनांक 28.03.25 को दिल्ली से अपने निर्धारित समय से 01 घंटे देरी से 15.55 बजे प्रस्थान करेगी।
4. गाडी संख्या 14661, बाडमेर-जम्मूतवी रेलसेवा दिनांक 28.03.25 को बाडमेर से अपने निर्धारित समय से 01 घंटे 40 मिनट देरी से 02.00 बजे प्रस्थान करेगी।
5. गाडी संख्या 20963, साबरमती-वाराणसी रेलसेवा दिनांक 27.03.25 को साबरमती से अपने निर्धारित समय से 04 घंटे की देरी से दिनांक 28.03.25 को 02.55 बजे प्रस्थान करेगी।
*रेगुलेट रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)*
1. गाडी संख्या 54413, दिल्ली-रेवाडी रेलसेवा जो दिनांक 28.03.25 को दिल्ली से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा दिल्ली सराय-गढी हरसरू के बीच 40 मिनट रेगूलेट रहेगी।
लिंक रैक में देरी के कारण श्रीगंगानगर – तिरुवनंतपुरम रेलसेवा रीशड्यूल रहेगी
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 16311, श्रीगंगानगर – तिरुवनंतपुरम रेलसेवा दिनांक 25.03.2025 को श्रीगंगानगर से अपने निर्धारित समय 13:50 बजे के स्थान पर 03 घंटे की देरी से 16:50 बजे प्रस्थान करेगी।
*यात्रियों की सुविधा एवं सुगम रेल संचालन हेतु जयपुर स्टेशन पर किया जा रहा है पुनर्विकास कार्य*
*पुनर्विकास कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित*
*रेलसेवाएं आंशिक रद्द/अस्थाई विस्तार/मार्ग परिवर्तित अवधि में विस्तार*
यात्रियों की सुविधा एवं सुगम रेल संचालन हेतु जयपुर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य प्रगति पर है, इस कार्य के कारण जयपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नं. 2 व 3 पर एयर कोनकोर्स निर्माण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं की आंशिक रद्द/अस्थाई विस्तार/मार्ग परिवर्तित अवधि में विस्तार किया जा रहा है:-
*आंशिक रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)*
1. गाडी संख्या 14715, हिसार-जयपुर रेलसेवा जो दिनांक 09.05.25 तक हिसार से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा खातीपुरा तक ही संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा खातीपुरा-जयपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
2. गाडी संख्या 14734, जयपुर-बठिण्डा रेलसेवा दिनांक 10.05.25 तक जयपुर के स्थान पर खातीपुरा से प्रस्थान करेगी अर्थात् यह रेलसेवा जयपुर-खातीपुरा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
3. गाडी संख्या 19721, जयपुर-बयाना रेलसेवा दिनांक 10.05.25 तक जयपुर के स्थान पर दुर्गापुरा से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा जयपुर-दुर्गापुरा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
4. गाडी संख्या 19722, बयाना-जयपुर रेलसेवा दिनांक 10.05.25 तक बयाना से प्रस्थान करेगी वह दुर्गापुरा तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा दुर्गापुरा-जयपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
5. गाडी संख्या 51973, मथुरा-जयपुर रेलसेवा जो दिनांक 10.05.25 तक मथुरा से प्रस्थान करेगी वह खातीपुरा तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा खातीपुरा-जयपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
6. गाडी संख्या 51974, जयपुर-मथुरा रेलसेवा दिनांक 10.05.25 तक जयपुर के स्थान पर खातीपुरा से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा जयपुर-खातीपुरा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
7. गाडी संख्या 22933, बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर रेलसेवा जो दिनांक 05.05.25 तक बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी वह सांगानेर तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा सांगानेर-जयपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
8. गाडी संख्या 22934, जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा दिनांक 06.05.25 तक जयपुर के स्थान पर सांगानेर से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा जयपुर-सांगानेर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
उपरोक्त कार्य के कारण निम्न रेलसवाओं का खातीपुरा स्टेशन तक विस्तार किया जा रहा हैः-
1. गाडी संख्या 22175, नागपुर-जयपुर साप्ताहिक रेलसेवा जो दिनांक 08.05.25 तक नागपुर से प्रस्थान करेगी वह खातीपुरा तक संचालित होगी।
2. गाडी संख्या 22176, जयपुर-नागपुर साप्ताहिक रेलसेवा जो दिनांक 09.05.25 तक खातीपुरा से संचालित होगी।
3. गाडी संख्या 22977, जयपुर-जोधपुर (सप्ताह में 05 दिन) रेलसेवा जो दिनांक 09.05.25 तक खातीपुरा से संचालित होगी।
4. गाडी संख्या 22978, जोधपुर-जयपुर (सप्ताह में 05 दिन) रेलसेवा जो दिनांक 09.05.25 तक जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह खातीपुरा तक संचालित होगी।
5. गाडी संख्या 20951, ओखा-जयपुर साप्ताहिक रेलसेवा जो दिनांक 05.05.25 तक ओखा से प्रस्थान करेगी वह खातीपुरा तक संचालित होगी।
6. गाडी संख्या 20952, जयपुर-ओखा साप्ताहिक रेलसेवा जो दिनांक 06.05.25 तक खातीपुरा से संचालित होगी।
*मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)*
1. गाडी संख्या 20487, बाडमेर-दिल्ली रेलसेवा जो दिनांक 08.05.25 तक बाडमेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, नारनौल व अटेली स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
2. गाडी संख्या 20488, दिल्ली-बाडमेर रेलसेवा जो दिनांक 09.05.25 तक दिल्ली से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रेवाडी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में अटेली, नारनौल, नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर व रींगस स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
3. गाडी संख्या 09627, अजमेर-सोलापुर रेलसेवा जो दिनांक दिनांक 07.05.25 तक अजमेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग अजमेर-चंदेरिया-नीमच-रतलाम स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
4. गाडी संख्या 09628, सोलापुर-अजमेर रेलसेवा जो दिनांक दिनांक 08.05.25 तक सोलापुर से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग रतलाम-नीमच-चंदेरिया-अजमेर होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में मंदसौर, नीमच, चित्तौडगढ, भीलवाडा व बिजयनगर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
5. गाडी संख्या 20497, रामेष्वरम्-फिरोजपुर रेलसेवा जो दिनांक दिनांक 06.05.25 तक रामेष्वरम् से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में फुलेरा स्टेशन पर ठहराव करेगी।
6. गाडी संख्या 20498, फिरोजपुर-रामेष्वरम् रेलसेवा जो दिनांक 10.05.25 तक फिरोजपुर से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग रींगस-जयपुर-फुलेरा होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में फुलेरा स्टेशन पर ठहराव करेगी।
7. गाडी संख्या 14701, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा जो दिनांक 09.05.25 तक श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में रेनवाल स्टेशन पर ठहराव करेगी।
8. गाडी संख्या 14702, बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 09.05.25 तक बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में रेनवाल स्टेशन पर ठहराव करेगी।