
बीकानेर,उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2025 के परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु परीक्षा स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार-
*1. गाडी संख्या 04701/04702, श्रीगंगानगर-खातीपुरा(जयपुर)-श्रीगंगानगर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा*
गाडी संख्या 04701, श्रीगंगानगर-खातीपुरा( जयपुर) परीक्षा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 13.09.25 को (01 ट्रिप) श्रीगंगानगर से 18.00 बजे रवाना होकर दूसरे दिन 05.30 बजे खातीपुरा (जयपुर) पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04702, खातीपुरा (जयपुर)-श्रीगंगानगर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 14.09.25 को (01 ट्रिप) खातीपुरा (जयपुर)से 16.40 बजे रवाना होकर दूसरे दिन 05.00 बजे श्रीगंगानगर पहुॅचेगी।
यह रेलसेवा मार्ग में सादुलशहर, हनुमानगढ, हनुमानगढ टाउन, नोहर, तहसील भादरा, सादुलपुर, चुरू, फतेहपुर शेखावाटी, सीकर, रींगस, ढेहर का बालाजी, जयपुर एवं गांधीनगर जयपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
इस रेलसेवा में 01 द्वितीय शयनयान, 12 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित 15 डिब्बे होगे।
*2. गाडी संख्या 04707/04708, हिसार-खातीपुरा(जयपुर)-हिसार परीक्षा स्पेशल रेलसेवा*
गाडी संख्या 04707, हिसार-खातीपुरा( जयपुर) परीक्षा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 13.09.25 को (01 ट्रिप) हिसार से 20.00 बजे रवाना होकर दूसरे दिन 04.00 बजे खातीपुरा (जयपुर) पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04708, खातीपुरा (जयपुर)-हिसार परीक्षा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 14.09.25 को (01 ट्रिप) खातीपुरा (जयपुर)से 18.30 बजे रवाना होकर रात्री 01.10 बजे हिसार पहुॅचेगी।
यह रेलसेवा मार्ग में हांसी, भिवानी, चरखी दादरी, रेवाडी, खैरथल, अलवर, राजगढ, बांदीकुई एवं दौसा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
इस रेलसेवा में 13 द्वितीय साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित 15 डिब्बे होगे।
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2025 के परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु बीकानेर-चूरू-बीकानेर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा का संचालन
उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2025 के परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु बीकानेर-चूरू-बीकानेर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 04737, बीकानेर-चूरू परीक्षा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 13.09.25 व 14.09.25 को (02 ट्रिप) बीकानेर से 19.05 बजे रवाना होकर 22.10 बजे चूरू पहुॅचेगी।
इसी प्रकार गाडी संख्या 04738, चूरू-बीकानेर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 13.09.25 व 14.09.25 को (02 ट्रिप) चूरू से 22.45 बजे रवाना होकर रात्रि 01.45 बजे बीकानेर पहुॅचेगी।
यह रेलसेवा मार्ग मेें श्रीडूंगरगढ एवं रतनगढ स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
यात्रियों की सुविधा हेतु श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा -साबरमती एक तरफा स्पेशल रेलसेवा का संचालन
रेलवे द्वारा अतिरिक्त यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा -साबरमती एक तरफा स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 04690, श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा -साबरमती एक तरफा स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 11.09.25 को (01 ट्रिप) श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से 22.00 बजे रवाना हुई है वह रेलसेवा दिनांक 12.09.25 को जयपुर स्टेशन पर 17.35 बजे आगमन व 17.45 बजे प्रस्थान कर दिनांक 13.09.25 को 03.50 बजे साबरमती पहुॅचेगी।
यह रेलसेवा मार्ग में शहीद कप्तान तुषार महाजन रेलवे स्टेशन, जम्मूतवी, कठुआ, पठानकोट कैंट, जालंधर कैंट, लुधियाना, धुरी, जाखल, रोहतक, झज्जर, रेवाडी, खैरथल, अलवर, बांदीकुई, दौसा, गांधीनगर जयपुर, फुलेरा, किशनगढ, अजमेर, ब्यावर, मारवाड, रानी, फालना, आबूरोड, पालनपुर एवं महेसाना स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
इस रेलसेवा में 02 सैकण्ड एसी, 05 थर्ड एसी, 08 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी, 01 पावर कार व 01 गार्ड डिब्बे सहित कुल 21 डिब्बे होगे।