Trending Now




बीकानेर,उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा दीपावली/छठ पूजा/पूजा के त्यौहार के सीजन को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए 21 जोडी स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है। इसके साथ ही 39 ट्रेनों में 61 अतिरिक्त डिब्बें लगाकर यात्रियों को राहत प्रदान की है। रेलवे द्वारा यात्री भार की समीक्षा कर स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है तथा ट्रेनों में अतिरिक्त डिब्बें लगाए जा रहे है।

रेलवे द्वारा इस बात का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है कि स्पेशल रेल सेवाएं निर्धारित समय सारणी अनुसार संचालित हो ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो और वह अपने गंतव्य पर निर्धारित समय पर पहुंच सके। उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित स्पेशल रेल सेवाओं को दूसरे जोन के साथ समन्वय कर समय सारणी अनुसार संचालित किया जा रहा है जिसके फलस्वरुप स्पेशल रेल सेवाएं अपने निर्धारित समय या उससे पूर्व गंतव्य पर पहुंच रही है। उदाहरण के लिए गाड़ी संख्या 09326, भिवानी-इंदौर स्पेशल रेल सेवा दिनांक 04.11.23 को भिवानी से अपने निर्धारित समय 14.45 बजे रवाना होकर इंदौर अगले दिन निर्धारित समय 08.30 बजे से पूर्व ही पहुंच गई। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09724, बांद्रा टर्मिनस-जयपुर स्पेशल रेल सेवा दिनांक 09.11.23 को बांद्रा टर्मिनस से अपने निर्धारित समय 09.30 बजे रवाना होकर अगले दिन निर्धारित समय 06.45 बजे से पूर्व ही जयपुर पहुंच गई।

रेलवे का प्रयास है कि सभी रेल सेवाओं को समय अनुसार संचालित किया जाए ताकि रेल यात्री अपने गंतव्य तक निर्धारित समय से पहुंच सके।

Author