Trending Now




बीकानेर,रेलवे द्वारा होली के अवसर पर यात्रियों की सुविधा हेतु बाड़मेर-बांद्रा टर्मिनस-बाड़मेर, जयपुर-सादुलपुर-जयपुर, मुम्बई सैन्ट्रल-जयपुर-बोरीवली, बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर-बोरीवली, श्रीगंगानगर-वाराणसी-श्रीगंगानगर, अजमेर-बांद्रा टर्मिनस-अजमेर, जयपुर-हैदराबाद-जयपुर, जयपुर-नरवाना-जयपुर एवं सिरसा-रींगस-सिरसा स्पेषल रेलसेवाओं में का संचालन किया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार होली त्योहार को देखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा 08 जोडी स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है, जो कि निम्न प्रकार है:-
1. गाडी संख्या 09037/09038, बाड़मेर-बांद्रा टर्मिनस-बाड़मेर स्पेशल रेलसेवा बांद्रा टर्मिनस से दिनांक 18.03.22 एवं 25.03.22 को तथा बाड़मेर से दिनांक 19.03.22 एवं 26.03.22 को संचालित होगी।
2. गाडी संख्या 09705/09706, जयपुर-सादुलपुर-जयपुर स्पेशल रेलसेवा जयपुर से दिनांक 01.03.22 से 31.05.22 तक (प्रत्येक मंगल, गुरू, शुक्र, शनि, रवि) तथा सादुलपुर से दिनांक 02.03.22 से 01.06.22 तक (प्रत्येक सोम, बुध, शुक्र, शनि, रवि) संचालित होगी।
3. गाडी संख्या 09039/09040, मुम्बई सैन्ट्रल-जयपुर-बोरीवली स्पेशल रेलसेवा मुम्बई सैन्ट्रल से दिनांक 16.03.22 को तथा जयपुर से दिनांक 17.03.22 को संचालित होगी।
4. गाडी संख्या 04530/04529, श्रीगंगानगर-वाराणसी-श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा श्रीगंगानगर से दिनांक 13.03.22 से 20.03.22 तक (प्रत्येक रवि, बुध) तथा वाराणसी से दिनांक 14.03.22 से 21.03.22 तक (प्रत्येक सोम, गुरू) को संचालित होगी।
5. गाडी संख्या 09035/09036, बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर-बोरीवली स्पेशल रेलसेवा बांद्रा टर्मिनस से दिनांक 16.03.22 को तथा बीकानेर से दिनांक 17.03.22 को संचालित होगी।
6. गाडी संख्या 09621/09622, बांद्रा टर्मिनस-अजमेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल रेलसेवा बांद्रा टर्मिनस से दिनांक 20.03.22 एवं 27.03.22 को तथा अजमेर से दिनांक 21.03.22 एवं 28.03.22 को संचालित होगी।
7. गाडी संख्या 07115/07116, हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद स्पेशल रेलसेवा हैदराबाद से दिनांक 18.03.22 एवं 25.03.22 को तथा जयपुर से दिनांक 20.03.22 एवं 27.03.22 को संचालित होगी।
8. गाडी संख्या 09711/09712, जयपुर-नरवाना-जयपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 14.03.22 से 20.03.22 तक संचालित होगी।
9. गाडी संख्या 04791/04792, सिरसा-रींगस-सिरसा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 17.03.22 से 20.03.22 तक संचालित होगी।

Author