
बीकानेर। शहर में बदमाशों के हौसलें बुलंद होते जा रहे है आये दिन शहर में फायरिंग कर दहश्ता का फैलाते है। ऐसा ही मामला जेएनवीसी से सामने आया है जहां पर गोविन्द नगद सागर रोड रहने वाले शक्ति सिंह पुत्र नरपत सिंह ने तीन जनों पर मामला दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि शिवराज सिंह व देवीसिंह निवासी उदासर व गोविन्द सिंह निवासी वैशली नगर ने मेरे घर के बाहर आकर जोर जोर से हल्ला किया बाद में घर की दिवार पर करीब पांच राउण्ड फायर कर घर के दरवाजे पर पत्थर फैंके व गंदी गालियां निकाली उन्होंने इस तरह से मेरे ऊपर जानलेवा हमला किया तथा मेरे परिवार डरा हुआ है। जब मैने पुलिस को फोन किया सभी मौके से फरार हो गये। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच मनोज कुमार उनि को दी गई है।