Trending Now




बीकानेर,भाजपा किसान मोर्चा की तरफ से बीकानेर शहर के विभिन्न क्षेत्रों एवं मंडलों में केन्द्र सरकार की ‘‘सुकन्या समृद्धि योजना कार्यक्रम’’ 12-13 अक्टूबर, 2022 को 10 वर्ष से कम आयु की कन्याओं का खाता खुलवाने एवं अभिभावकों को इसका महत्वपूर्ण योजना के प्रति जागरूक करने हेतु विद्यालयों, बस्तियों एवं घर-घर जाकर वार्ता की और अवगत कराया।
श्याम सुन्दर चौधरी, जिलाध्यक्ष, भाजपा किसान मोर्चा बीकानेर शहर ने बताया कि यह योजना बच्चियों के भविष्य सुरक्षित करने हेतु कारगर साबित होगी। साथ ही उन्होंने इस योजना से होने वाले लाभ के बारे में संपूर्ण जानकारी दी।
दीपक यादव, जिला संयोजक सुकन्या समृद्धि योजना एवं जिला महामंत्री भाजपा किसान मोर्चा बीकानेर शहर ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि सुकन्या समृद्धि भारत की एक छोटी बचत योजना है, जिसकी शुरुआत ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत की गयी है। जिसके अंतर्गत माता-पिता या कानूनी
अभिभावक कन्या के नाम से खाता खोल सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत खाता खुलवाने के लिए बच्ची की आयु सीमा 10 वर्ष से कम होनी चाहिए।
इस दौरान कई अभिभावकों ने पोस्ट ऑफिस में जाकर सुकन्या समृद्धि योजना में अपनी बच्चियों के नाम से खाते खुलवाए।

Author