Trending Now

 

बीकानेर,शिक्षक संघ एलिमेंट्री सेकेंडरी टीचर एसोसिएशन (रेसटा),राजस्थान की ओर से प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित करके प्रारम्भिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर के संयुक्त निदेशक टीमाराम मीणा का माला व साफा पहनाकर व शिक्षाविद् एवं साहित्यकार डॉ.कांता मीना द्वारा लिखित काव्य संग्रह कैलाशी व कहानी संग्रह तरुशिखा की प्रतियां भेंट करके बहुमान किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संयुक्त निदेशक मीणा ने कहा कि राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया के लिए एक सशक्त, शिक्षित व योग्य छात्र बनाने की क्षमता केवल शिक्षकों में है। इसलिए शिक्षकों को राष्ट्र निर्माता कहा जाता है। शिक्षक संघ रेसटा के प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद ने कहा कि संघ के पदाधिकारी शिक्षकों की मांगो के समाधान के साथ साथ अपनी स्कूलों में अपनी विषयों का उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम रखते है। प्रदेश कोषाध्यक्ष श्याम सुन्दर बिश्नोई व जिलाध्यक्ष सीताराम डूडी ने कहा कि जिले में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देने वाले शिक्षको व विद्यार्थियों का संघ की ओर से कार्यक्रम आयोजित करके जिला स्तर पर सम्मानित किया जाता है। इस अवसर पर संयुक्त निदेशक टीमाराम मीना,प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्याम सुन्दर बिश्नोई,जिलाध्यक्ष सीताराम डूडी,जिला सभाध्यक्ष गोपाल शर्मा,जिला महासचिव शालिनी शर्मा,जिला उपाध्यक्ष सुनील शर्मा,सुभाष बिश्नोई,नोखा ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश कड़वासरा,कोलायत ब्लॉक अध्यक्ष रामदयाल धायल आदि उपस्थित रहे।

Author