बीकानेर,कालू से बीकानेर और बीकानेर से कालू मार्ग पर बंद हो चुकी रोडवेज बस वापस चालू करवाने की मांग क्षेत्रवाशियो ने संवादाता के माध्यम से रखी है
बीकानेर से सुबह 7.30 बजे और दोपहर 12 बजे बस चलती थी जो कोरोना काल में बंद हो चुकी थी अब यात्री भार ज्यादा होने के कारण आसपास के गांवों के ग्रामीणों ने एक बार फिर रोडवेज बस चालू करवाने की मांग रखी है
ग्रामीणों के अनुसार बीकानेर कालू मार्ग पर नोरंगदेशर , बंबलू,रानीसर , शेरेरा, रूनिया बड़ाबास,रुपेरा ,आशेरा, भोजेरा , पूरेरा,धिरेरा, हेमेरा, राजेरा, खारड़ा , सहजरासर और कालू सहित आसपास के गांवों के ग्रामीणों को रोडवेज बसों से बीकानेर कालू और लूणकरणसर यात्रा करनी होती हैं लेकिन कोरोना काल के बाद इन बसों का संचालन यात्री भार की कमी के कारण रोक दिया था
पर अब इस क्षेत्र में अब यात्री भार ज्यादा होने के कारण निजी बसों में सवारियां खचाखच भरी होने के कारण दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती हैं और किराया भी ज्यादा देना पड़ता है वही बुजुर्गो और महिलाओं को किराए में छूट नही मिलती
क्षेत्र के ग्रामीण ,स्कूल स्टाफ ,बैंक स्टाफ ,हॉस्पिटल स्टाफ और इसके अलावा गांवों से बीकानेर शहर में मजदूरी करने जाने वाले मजदूर, दुकानदारों को भी परेशानी होती हैं
स्कूल और कॉलेज जाने वाले विद्यार्थियों को भी परेशानी होती है इस समय कॉलेज और स्कूलों में परीक्षा शुरू हो चुकी है
अब गांव से शहर जाने के लिए मात्र एक रोडवेज बस पर निर्भर है
आस पास के ग्रामीणों ने फिर से रोडवेज बस शुरू करने की मांग रखी है