Trending Now












बीकानेर,”मानव धर्म प्रचार सेवा संस्थान पारीक चौक एवं समाजसेवी हनुमान प्रसाद धामू रूप किशोर नवरत्न शिवलाल धामू परिवार के संयुक्त तत्वाधान में’ पर्यावरण संवर्धन संरक्षण हितार्थ श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ ईश्वर टीवी ओर साधना टीवी यूट्यूब चैनल पर प्रसारण का शुभारंभ हुआ। इसके साथ”श्री भागवत बासा भवन पारीक चौक में भी आज श्रीमद्भागवत सप्ताह कथा का शुभारंभ हुआ”।प्रथम दिवस भागवत पुराण व्यास तिलक एवं माल्यार्पण ओर पूजन वीडियो कॉलिंग द्वारा “गुरु तीरथ पुष्कर शहर के उद्योगपति अमित कुमार पाठक मेनका पाठक द्वारा “वीडियो कॉलिंग से पूजन करवाया गया। तत्पश्चात यजमान उधोगपति अमित पाठक मेनका पाठक दम्पति द्वारा दक्षिणा स्वरूप बालसंत का एक कदम प्रकृति पर्यावरण संवर्धन संरक्षण हितार्थ व्यास तिलक पूजन के साथ अमित पाठक द्वारा 1100 पौधे वितरण करवाने का संकल्प भी किया। तत्पश्चात पर्यावरण संवर्धन हितार्थ हो रही भागवत कथा हेतु प्रथम दिवस की भागवत कथा वाचन करते हुए श्रीछैल विहारी महाराज ने भागवत कथा का महात्म्य बतलाया। बालसंत श्रीछैल विहारी महाराज ने बताया, कि सात दिवस तक श्रीमद् भागवत कथा श्रवण करने वाले प्राणी को सात दिवस तक सत्य आचरण एवं मर्यादा पूर्वक जीवन जीकर ओर काम क्रोध मद मोह लोभ से परे होकर शांत चित्त मन से श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करना चाहिए। तत्पश्चात मनन चिंतन एवं भागवत के सिद्धांतो को जीवन में आचरण में लाना चाहिए। श्रीमद् भागवत कथा मोक्षदायिनी है। वैदिक सनातन जगत में सर्वोच्च ग्रंथ है। श्रीमद् भागवत कथा जिसके श्रवण मात्र से ही जीव के समस्त प्रकार के पापों का नाश होता है। कथा प्रभारी मनु जी महाराज ने बताया कि कथा पूजन करने वाले नित्य यजमान दंपत्ति परिवार द्वारा 1100 पौधे वितरण कराने का संकल्प यजमान उद्योगपति अमित कुमार मेनका पाठक द्वारा लिया गया। साथ ही साथ मनु जी महाराज ने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा माध्यम द्वारा पूर्व सितंबर माह की कथा में यजमान रहे नवरत्न रूपकिशोर शिवलाल धामू परिवार के 11000 पौधों के वितरण की सेवा का का नित्य प्रसारण साधना यूट्यूब चैनल के द्वारा शाम को 4:00 से 5:30 बजे तक एवं ईश्वर टीवी चैनल पर प्रातः 4:00 बजे रोजाना भागवत कथा माध्यम से संपूर्ण शहर में हुई पौधा वितरण सेवा की झलकियां प्रसारित कि जाती है। वर्तमान में श्री भागवत बासा भवन में हो रही भागवत कथा का 1 से 3:30 तक निरंतर और वाचन चल रहा है। जिसमें निरंतर सेवा यजमान सहयोगी के रुप मैं उद्योगपति समाजसेवी नवरत्न,रूपकिशोर, शिवलाल धामू, कुलदीप ,बॉबी मिस्त्री,जय लक्ष्मी, आरव दक्ष लक्ष्य मनोज कुमार कैलाशचंद्र,मालचंद धामू, दिशा शंकर नागल, नितेश आसदेव,कुणाल नंदिनी सीमा पुरोहित अपनी सेवा दे रहे हैं।

Author