बीकानेर,अब ट्रैक्टर सड़क, गली, मुहल्ले और बाजारों में पड़ा कचरा नहीं उठाएगा। जो टिप्पर सुबह घर-घर जाकर कूड़ा उठाते थे अब वह कूड़ा भी उठाएंगे। सोमवार को ट्रैक्टर टेंडर की अवधि पूरी होने के चलते यह व्यवस्था की गई है।निगम ट्रैक्टर के लिए न तो नया टेंडर कर सका और न ही मौजूदा फर्म को कूड़ा उठाने के लिए राजी कर सका। दरअसल ट्रैक्टर के लिए टेंडर 5 दिसंबर 2020 से किया गया था। एक साल का टेंडर होने के कारण टेन्योर 2021 में खत्म हो रहा था, लेकिन इसके बाद भी नया टेंडर नहीं होने की वजह से उसी फर्म को 20 लाख का एक्सटेंशन दे दिया गया। एक साल। नियमों में इसका प्रावधान भी था, लेकिन लगातार दो साल तक एक्सटेंशन देने का नियम नहीं है। इसलिए इस फर्म ने बीएसआर रेट पर कूड़ा कलेक्शन की सोची लेकिन फर्म नहीं मानी और सोमवार को शहर में एक भी ट्रैक्टर नजर नहीं आया।
शहर से अचानक 40 से अधिक ट्रैक्टरों के गायब हो जाने से अब मंगलवार से उठ रहे कचरे के ढेर की समस्या को देखते हुए निगम ने टिप्परों को अग्रिम व्यवस्था होने तक सड़कों से कचरा उठाने को कहा है. डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन के हिसाब से उसके वजन की भी गणना की जाएगी और उसी के हिसाब से उसका भुगतान किया जाएगा। लेकिन सवाल यह है कि ट्रैक्टर नालों की सफाई के लिए कीचड़ उठाते थे तो क्या टिप्पर भी उठाएंगे और अगर उठाएंगे तो क्या वजन के हिसाब से भुगतान किया जाएगा। इस पर निगमायुक्त गोपालराम विरधा का कहना है कि मिट्टी का वजन भी हो तो ट्रैक्टर से भी सस्ता पड़ेगा। इसके बाद भी जब तक ट्रैक्टर की व्यवस्था नहीं होगी तब तक टिप्पर ही कूड़ा उठाएंगे।