
बीकानेर.नाल,ऑनलाइन ठगों ने एयरफोर्स कर्मचारी के खाते से पांच लाख रुपए उड़ा लिए हैं। पीड़ित कर्मचारी ने नाल पुलिस थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। नाल पुलिस के अनुसार उत्तरप्रदेश के सासनी निवासी पवन कुमार पुत्र नारसिंह बघेल ने रिपोर्ट में बताया कि उसके पास 25 नंवबर को कस्टमर केयर कंपनी से फोन आया। फोन करने वाले ने फोन-पे पर एटीएम संबंधी जानकारी भरने को कहा। पीड़ित ने एटीएम संबंधी जानकारी एनी-डेस्क पर दी। इसके कुछ देर बाद एनी-डेस्क वालों ने उसका सिस्टम हेक कर खाते से चार लाख 95 हजार रुपए निकाल लिए है।