
बीकानेर :बसंत पंचमी के पावन पर्व बीकानेर में ऑनलाइन न्यूज पोर्टल का शुभारम्भ आचार्यों के चौक स्थित फस्ट न्यूज अपडे़ट के कार्यालय में सरस्वती माता की पूजा अर्चना कर कार्य को शुरू किया गया। इस मौके पर फस्ट न्यूज अपडे़ट के एडिटर रौनक चौरड़िया, खुशी सिपानी , मनोज सोनावत आदि गणमान्य अतिथि गण उपस्थित रहे। इसके उपरांत बीकानेर जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल से बेवसाइट लांचिंग करवा कर, बेवसाइट के मुख्य उद्देश्यों को उनके सामने प्रस्तुत किये। इस मौके पर एडीटर रौनक चौरड़िया व हर्षित गोलछा द्वारा कलेक्टर महोदय को प्रमाण पत्र देकर व मुंह मीठा करवा कर अभिवादन किया गया। इस मौके पर विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से पोर्टल के चीफ एडिटर प्रथम सोनावत व आकाश सोनी उपस्थित रहें। चीफ़ एडिटर सोनावत ने बताया कि हमारा मुख्य उद्देश्य यह रहेगा कि बीकानेर की जनता को सही समाचार सही समय पर उपलब्ध हो सके।