Trending Now




बीकानेर,जिले में रूपांतरित महात्मा गांधी अंग्रेजी स्कूलों में रिक्त 494 पदों के लिए आज से संभागीय संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा कार्यालय में ऑनलाइन साक्षात्कार शुरू किए गए। पहले दिन वरिष्ठ अध्यापक हिंदी के 50 अध्यापकों का साक्षात्कार किया गया। अतरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी शिखा एरन ने बताया की प्रतिदिन अलग अलग विषय के अध्यपकों का साक्षात्कार किया जाएगा। जिसमें विषय की जानकारी के साथ अंग्रेजी भाषा पर कमांड को जांचा जाएगा। जिसके आधार पर अध्यापकों का चयन किया जाएगा। साक्षात्कार के लिए विभाग की और से एक पैनल बनाया गया है,जिसमे प्रिंसिपल लेवल के साथ विषय विशेषज्ञों को शामिल किया गया है। तीन जून तक चलने वाले इस साक्षात्कार में महात्मा गांधी और इंग्लिश मीडियम स्कूलों में अंग्रेजी भाषा में दक्ष टीचर का सलेक्शन करने के लिए 40 अंकों के आधार पर वरीयता सूची तैयार की जाएगी। कमेटी के प्रत्येक सदस्य को 10 में से अंक देने होंगे। इंटरव्यू में प्रत्येक आवेदकों 5 से 10 मिनट का समय दिया गया। आपको बता दे कि प्रदेशभर के करीब 10900 शिक्षकों ने गवर्नमेंट इंग्लिश मीडियम स्कूलों में लगने के लिए आवेदन किया है। जिसके लिये मई के पहले सप्ताह में ऑनलाइन आवेदन मांगे गये थे।

Author