बीकानेर,फॉस्टर भारतीय पर्यावरण सोसायटी एवं भारतीय म्युचुअल फंड एसोसिएशन (AMFI) के संयुक्त तत्वाधान में अमृत महोत्सव के तहत राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन 18 जुलाई मंगलवार रात 8:00 बजे होगा। इसमें 400 से अधिक प्रतिभागी निशुल्क रजिस्टर कर चुके हैं तथा प्रक्रिया जारी है।
फाॅस्टर निदेशक ललित नारायण आमेटा के अनुसार वर्तमान समय में डिजिटल माध्यमों का उपयोग आमजन ले रहा है परिणाम स्वरूप ऑनलाइन फ्रॉड बढ़ रहे हैं। इसकी रोकथाम अति आवश्यक है।
राष्ट्रीय वेबीनार का संचालन डॉ मोनिका रघुवंशी, जिला अध्यक्ष , भारतीय जैव विविधता संरक्षण सोसाइटी के द्वारा होगा। राष्ट्रीय वेबीनार के मुख्य वक्ता श्रीमान सूर्यकांत शर्मा , वरिष्ठ सलाहकार, ए.एम.एफ.आई व सेवानिवृत्त उपमहाप्रबंधक से.बी. हैं। जीवन में आर्थिक चुनौतियों का समाधान एवं ऑनलाइन फ्रॉड रोकथाम पर चर्चा होगी। उपविषय में दैनिक जीवन में पैसे की बचत पर तकनीकी चर्चा, पैसे से पैसा बनाने के उपाय और ऑनलाइन फ्रॉड से सावधानियां व नियमों पर आवश्यक जानकारी सांझा करेंगे। ऑनलाइन फ्रॉड यदि हो जाता है तो उसकी कार्रवाई एवं निस्तारण पर भी चर्चा होगी।
कार्यक्रम के विशिष्ट सम्मानित अतिथि हैं श्री श्यामलाल आमेटा, प्रदेशाध्यक्ष, राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील एवं अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ शिक्षा प्रकोष्ठ। सहायक वक्ता डॉ पारस जैन, आचार्य, अर्थशास्त्र राजस्थान विद्यापीठ (डीम्ड) विश्वविद्यालय, उदयपुर। डॉ रक्षित आमेटा, प्रोफेसर ऑफ द केमिस्ट्री, संस्थापक निदेशक, टोटल समाधान, उदयपुर। राहुल पुजारी, अध्यक्ष, फॉस्टर संस्थान। डॉ सुनील दुबे पारिस्थितिक वैज्ञानिक व शाहिस्ता बानू द्वारा अपने विचार में स्थानीय क्षेत्र में ऑनलाइन फ्रॉड की स्थिति प्रस्तुत की जाएगी। डॉ लक्ष्मीनारायण आमेटा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण मंच कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। जन जागृति हेतु सभी से निवेदन है की वर्तमान डिजिटल माध्यम से होने वाले ऑनलाइन फ्रॉड से बचने हेतु 18 जुलाई रात्रि 8:00 बजे ज़ूम मीटिंग पर जुड़े। इसके गुगल ओनलाइन फार्म से भाग लेने हेतु रजिस्टर करें। ज़ूम रजिस्ट्रेशन लिंक से रजिस्ट्रेशन निशुल्क है । सभी प्रतिभागियों को ई-प्रशस्ति पत्र सांझा किए जायेंगे। जुड़ने के लिए 9929358990 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं। राष्ट्रीय विकास व आर्थिक उन्नति हेतु अधिक से अधिक योगदान सराहनीय हैं। आर्थिक निवेश में स्वयं बचे और दूसरों को भी बचाएं और राष्ट्र के विकास में सहयोग प्रदान करें।