Trending Now












बीकानेर,वेटरनरी विश्वविद्यालय के सक्षम अनुमति प्राप्त संघटक एवं समबद्ध  वेटरनरी कॉलेजो में उपलब्ध कोटा सीटो पर साढ़े पांच वर्षीय बी.वी.एस.सी. एण्ड ए.एच. डिग्री पाठ्यक्रम (सत्र 2023-24) में प्रवेश आवंटन हेतु ऑनलाईन काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन  प्रक्रिया 19 जुलाई 2023 से 18 अगस्त 2023 तक जारी रहेगी। चेयरमैन केंद्रीय  स्नातक  प्रवेश मण्डल प्रो. ए.पी. सिंह ने बताया कि ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया उपरान्त बनी नीट (यू.जी.) 2023 की मेरिट एवं इन प्रवेश पर लागू राज्य सरकार की आरक्षण नीति के अनुसार सीटों की उपलब्धता के आधार पर संघटक एवं सम्बद्ध वेटरनरी महाविद्यालयो में प्रवेश सुनिश्चित किये जायेगे। ऑनलाईन काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन शुल्क, महाविद्यालय में उपलब्ध सीटों का विवरण, संघटक एवं सम्बद्ध प्राइवेट महाविद्यालयों में पेमेंट फीस एवं अन्य विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाईट www.rajuvas.org पर उपलब्ध है। प्रवेश आवंटन प्रक्रिया में भाग लेने हेतु अभ्यर्थी को उक्त निर्धारित समयावधि में ऑनलाईन काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है। काउंसलिंग हेतु ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में भाग नहीं लेने वाले अभ्यर्थियों को उक्त पाठ्यक्रम में इस विश्वविद्यालय के किसी भी संघटक एवं सम्बद्ध प्राइवेट वेटरनरी कॉलेजों में  सत्र 2023-24 की प्रवेश आवंटन प्रक्रिया में  शामिल नहीं किया जायेगा।

Author