Trending Now




बीकानेर.नयाशहर थाना क्षेत्र िस्थत लालगढ़ रेलवे हॉस्पिटल के सामने एक दुकान में चल रहे ऑनलाइन जुआघर का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने दुकान से दो मशीनें व नकद राशि बरामद की है। नयाशहर सीआइ वेदपाल शिवराण ने बताया कि डीएसटी को लालगढ़ रेलवे हॉस्पिटल के सामने िस्थत एक दुकान में जुआघर चलने की सूचना मिली। थाना पुलिस एवं डीएसटी ने संयुक्त रूप से शनिवार देर रात को दुकान पर दबिश दी। यहां से रामपुरा बस्ती गली नंबर एक निवासी करणीसिंह पुत्र प्रेमसिंह पडि़हार एवं रामपुरा बस्ती गली नंबर दो निवासी सुनील कुमार पुत्र हरीकिशन कुम्हार को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से 4610 रुपए बरामद किए। दुकान से नौ ऑनलाइन जुआ खेलाने वाली मशीनें बरामद कीं।
किराए पर ले रखी थी दुकान

यह दुकान एमएस काॅलेज के पास रहने वाले करणीकुमार पुत्र रामदयाल तंवर की है। इस दुकान का मुख्त्यारनामा जितेन्द्र कच्छावा के नाम है। जितेन्द्र से यह दुकान सुनील कुमार माली ने किराए पर ले रखी थी। सुनील ने यह दुकान इजहार अली को बिना लिखा-पढ़ी के किराए पर दे रखी है। कार्रवाई के बाद से इजहार अली फरार है। आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। कार्रवाई टीम में डीएसटी प्रभारी मनोज शर्मा, एएसआई रामकरणसिंह, सुरेश यादव, हेडकांस्टेबल दीपक यादव, अब्दुल सत्तार, कानदान, कांस्टेबल लखविन्द्रसिंह, पूनमचंद एवं कांस्टेबल जयप्रकाश, विजय कुमार, छगनलाल आदि शामिल थे।

Author