Trending Now










बीकानेर,राज्य सरकार के वर्तमान कार्यकाल का 1 वर्ष पूर्ण होने पर 13 दिसंबर को प्रभारी मंत्री श्री गजेंद्र सिंह खींवसर द्वारा रवींद्र रंगमंच पर जिला विकास पुस्तिका का विमोचन और जिला स्तरीय प्रदर्शनी का उद्घाटन किया जाएगा। इस दौरान किसान सम्मेलन तथा पंच गौरव शुभारंभ कार्यक्रम भी आयोजित होगा।
इनकी तैयारियों के संबंध में गुरुवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) डॉ. दुलीचंद मीना की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई।
डॉ. मीना ने बताया कि किसान सम्मेलन में जिले के प्रगतिशील किसानों को आमंत्रित किया जाएगा। इसके लिए संयुक्त निदेशक (कृषि) श्री कैलाश चौधरी को समस्त तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जिला विकास पुस्तिका में राज्य सरकार के वर्तमान कार्यकाल में किए गए कार्यों तथा उपलब्धियां का संकलन किया जाएगा। उन्होंने सभी विभागों को उपलब्धियों की अद्यतन जानकारी उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। जिला स्तरीय प्रदर्शनी के लिए स्टॉल आवंटन सहित अन्य व्यवस्थाओं पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि 13 दिसंबर को पंच गौरव कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा। उन्होंने सभी अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से समस्त तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जनसम्पर्क विभाग के सहायक निदेशक हरि शंकर आचार्य ने पुस्तिका और प्रदर्शनी आयोजन से जुड़ी जानकारी दी। बैठक में जिला रसद अधिकारी वीरेंद्र चौधरी नगर निगम उपयुक्त यशपाल आहूजा सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूदरहे।

Author