Trending Now












बीकानेर ,ये हैँ वार्ड 57,58 का बॉर्डर एरिया बेसिक चित्रा भवन, बेसिक कॉलेज के चौराहे से बेसिक स्कुल की तरफ जाने वाली पूर्वी गली जो वार्ड 57,58 की एक गली किन्तु घनी आबादी के साथ आम रास्ता हैँ इस गली के उत्तरी साइड की नाली वार्ड 57 की लगती हैँ और दक्षीण साइड की नाली वार्ड 58 इस गली में दो जमादार दो पार्षद हैँ किन्तु छायाचित्र में देखिये नालियों की भयावह स्थिति नाली silt, पत्थरो से भरी पड़ी हैँ, झाड़िया उगी हुई हैँ, मोहल्ले वासियो के अनुसार प्रतिदिन नालिया ओवरफ्लो के कारण निवासियों को घर से निकल कर पहला पैर हीं इन्ही गंदे पानी में रखना पड़ता हैँ l छायाचित्र में देखिये एक निवासी का घर का मुख्य दरवाजा हैँ प्रतिदिन के गंदे पानी का घर में प्रवेश के कारण घर के मुख्य गेट पर भीलवाड़ा पत्थर लगाकर ऊंचा करना पड़ा l कितनी बार लिखित, मौखिक रूप से नगरनिगम प्रशासन को मोहल्ले वासियो सहित बीकानेर सेवा योजना द्वारा सूचित किया जा चूका हैँ किन्तु दो मामो के भांजे भूखे वाली कहावत इस वार्ड के बॉर्डर पर चरितार्थ हो रही हैँ l इस समस्या को लेकर मोहल्ले वासियो में शासन प्रशासन के प्रति भारी रोष हैँ, साथ हीं इस गली के कुछ निवासी तो समस्या से इतने परेशान हैँ कि घर को बेचने की स्थिति में हैँ l

Author