Trending Now












बीकानेर,मदर्स एल एस कर्मों फाउंडेशन द्वारा महिला सशक्तिकरण के तहत जरूरतमंद महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए कर्मों रसोई टिफिन सेंटर शुरू करवाया।गया
कहते हैं जिन्दगी जीने के लिए रोटी बेहद जरूरी होती है। फ़ाउंडेशन की संरक्षक लक्ष्मी देवी मंडा के निर्देशन में दो आर्थिक रूप से कमज़ोर महिला हूँ आशा व आरती को
बहुत कम पूंजी का एक बिजनस जिसे आपको आर्थिक रूप से बड़ा सपोर्ट मिल सकता है,महिलाओं को टिफिन सेंटर की शुरुआत करवाई।इस दौरान फ़ाउंडेशन टीम की अध्यक्ष डॉ सुमन चौधरी के द्वारा 15 टिफ़िन व अन्य खाद्य सामग्री इन महिलाओं को भेंट की गई और महिलाओं को आगे भी सपोर्ट प्रदान किया जाएगा। इस मौक़े पर टीम के मेंबर श्रीमती शिवरी चौधरी, नीलम बेनिवाल, शकुन्तला चौधरी, डॉ. रीतू चौधरी, सुमन लेगा, डॉ. सुनीता मंडा, डॉ. प्रीति चौधरी, ज्योति चौधरी, गरिमा दत्ता,आरती आदी की उपस्थिति रही।

Author