Trending Now




हनुमानगढ। टिब्बी थाना पुलिस ने नाईजीरियन तस्करों से सीधे खरीद-फरोख्त करने वाले एक तस्कर को शुक्रवार दोपहर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 35 ग्राम हेरोइन बरामद की है। खास बात यह है कि नाईजीरियन नशे के सौदागर आरोपी को हेरोइन उधार भी देते थे।थानाप्रभारी भूपसिंह सहारण ने बताया कि हेरोइन तस्करी में आरोपी संजय कुमार (35) पुत्र कुलदीप जाट खाराखेड़ा गांव के वार्ड-12 का रहने वाला है। दोपहर मुखबिर से सूचना मिली कि अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के लिए एक युवक खाराखेड़ा गांव में घूम रहा है। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कखाराखेड़ा गांव के पास तिराहे पर संदिग्ध को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास हेरोइन मिली। पुलिस ने आरोपी संजय कुमार को गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से मिली 35 ग्राम हेरोइन जब्त की गई।खुद नशे का आदी, नेटवर्क का भी हिस्सा
थानाप्रभारी भूपसिंह ने बताया कि आरोपी संजय खुद नशे का आदी है, वहीं तस्करी के नेटवर्क का हिस्सा भी है। इसकेनाईजीरियन तस्करों के साथ सीधे संबंध हैं। इसकी पुष्टि आरोपी के मोबाइल चैट से हुई है। चैट से यह भी पता लगा हैकि नाईजीरियन तस्कर आरोपी संजय को उधार में नशे का सामान भी देते थे। मोबाइल की चैट में 86 हजार रुपए कीहेरोइन उधार देना पाया गया है। आरोपी के खिलाफ पहले भी हिसार जिले में एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज है।आरोपी से गहन पूछताछ के बाद नशे की तस्करी में लिप्त नाईजीरियन गिरोह तक भी पहुंचा जा सकता है।

Author