Trending Now










बीकानेर,कोलायत,झझू रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर से एक मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। सोमवार दोपहर 3.30 बजे के करीब 108कर्मचारियों के पास फोन आया कि झझू रोड परएक व्यक्ति बेहोश अवस्था में पड़ा है, पास ही एक मोटरसाइकिल भी पड़ी है। उसे कोलायत हॉस्पिटल लाया गया। सिर में ज्यादा चोट लगने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद उसे बीकानेर रेफर कर दिया। युवक के साथ में कोई नहीं होने के कारण घायल की पहचान के लिए ईएमटी कर्मचारी ने जब उसकी तलाशी ली तो उसकी जेब में मोबाइल और 84500 रुए मिले।

उन्होंने मोबाइल से कॉल कियातो उसके बेटे जितेंद्र ने उठाया। वह जिसका वह रेलवे हॉस्पिटल बीकानेर में सर्विस करता है। उसने घायल को रेलवे हॉस्पिटल पहुंचाने का बोला। 108ने घायल को रेलवे हॉस्पिटल पहुचाया, जहां उसकाइलाज चल रहा है। आनन्द साध व संत कुमार ने घायल व्यक्ति के बेटे जितेंद्र को उसकी जेब में मिले 85000 रुपए भी सौंप दिए। घायल व्यक्ति की पहचान जगदीश कटारिया निवासी जोधपुर के रूप में हुई।

Author