Trending Now


 

 

बीकानेर,शहर के नयाशहर थाना इलाके में चाकूबाजी की घटना में एक जना घायल हुआ है। जानकारी मिली है कि कोठारी हॉस्पीटल के पीछे स्थित बिलन्किट के दो डिलेवरी बॉय तरूण व इरफान आपस में भिड़ गये। इस दौरान एक डिलवरी बॉय ने तरूण गहलोत नामक युवक पर चाकू से वार किया। जिसमें तरूण के चोटें आई है। उसे पीबीएम अस्पताल ले जाया गया है। सूचना पर नयाशहर थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी और कोतवाली थानाधिकारी जसवीर मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। जिसके बाद घायल को पीबीएम ले जाया गया। घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। बताया जा रहा है कि मामूली कहासुनी को लेकर दो जनों में पहले हाथापाई हुई। फिर नौबत चाकूबाजी तक पहुंच गई। पुलिस का जाब्ता मौके पर मौजूद उधर जस्सूसर गेट मंडल अध्यक्ष दिनेश सिंह चौहान ने पुलिस को शिकायत की कि यहां देर रात तक डिलवरी बॉय जमा रहते है। जो नशे का सेवन करते है। इनकी इन हरकतों के कारण स्थानीय लोग परेशान है। इस चाकूबाजी में एक नाबालिग भी शामिल है।

Author