Trending Now




बीकानेर,घटना का विवरण :- दिनांक 16.08.2021 को श्री गणपतराम पुत्र पुरणाराम जाति जाट उम्र 27 साल निवासी साधुना पीएस पांचु जिला बीकानेर हाल जोरावरपुरा नोखा ने एक रिपोर्ट पेश की कि कल दिनांक 15.08.2021 के वक्त करीबन शाम के 7 बजे की बात है, मै मेरे घर के पास चौकी पर बैठा था, इतने में एक सफेद रंग कार में से नेनाराम पुत्र पेमाराम जाट निवासी बाराणी, सुरेन्द्र विश्नोई निवासी अलाय, संजु विश्नोई निवासी अलाय, सुखाराम उर्फ कलिया जाति जाट निवासी बड़ली नागौर व अन्य सभी एक राय होकर जबरदस्ती मुझे गाड़ी में डाल दिया नेनाराम, संजु, सुखाराम उर्फ कलिया के हाथो में पिस्तोल थी, सभी कहने लगे कि अगर हो हल्ला किया तो जान से मार देंगे, उक्त गाड़ी मे भंवरलाल पुत्र रामुराम जाति जाट निवासी ग्राम हंसासर हाल निवासी नोखा था, भंवरलाल किसी तरह बचकर मौका पर से भाग गया, फिर उपरोक्त सभी ने मुझे उक्त गाड़ी में जबरदस्ती डालकर बाराणी (नागौर) ले गये रास्ते में उपरोक्त सभी ने मेरे साथ मारपीट की जिससे मेरे चोटे आई तथा उपरोक्त सभी आपस में बातचीत कर रहे थे कि भंवरलाल बच कर भाग गया है भंवरलाल भी हमारे निशाने पर था तथा भंवरलाल से एक मोबाईल व 13500 /- रुपये जबरदस्ती छीन लिये, गांव की पार्टीबाजी के कारण उपरोक्त व्यक्तियों ने मेरा अपहरण कर मेरे साथ मारपीट की, मेरा अपहरण कर सभी ने देवाराम को कहा कि हमने आपका काम करवा दिया है। अब छोड़ना मत। उन व्यक्तियों को पुलिस की भनक लगने पर मेरा मोबाईल व 20140 /- रुपये नगदी जबरदस्ती छिनकर मुझे नागौर बाईपास पर मुझे छोड़कर चले गये। उक्त रिपोर्ट प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान श्री भोलाराम उनि के सुपुर्द किया गया।

उक्त घटना की ईतला मिलते ही पुलिस कन्ट्रोल रुम बीकानेर व पुलिस कन्ट्रोल रुम नागौर को सुचित कर नाकाबन्दी करवाई गई व थानाधिकारी नोखा श्री ईश्वरप्रसाद पुनि के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा जिला बीकानेर व जिला नागौर में आरोपीगण के संभावित स्थानों पर दबिश दी गई तथा आरोपीगण व अपर्हत गणपतराम की तलाश की गई। पुलिस टीम द्वारा लगातार आरोपीगण का पीछा करने पर आरोपीगण अपर्हत गणपतराम को नागौर के पास छोड़ कर फरार हो गये। प्रकरण में मुख्य अभियुक्त सहित पांच आरोपीगण को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया जा चुका हैं।

पुलिस अधीक्षक बीकानेर योगेश यादव आईपीएस के निर्देशन व शैलेन्द्रसिंह इन्दोलिया आईपीएस अति.पुलिस अधीक्षक शहर बीकानेर, सुनिल कुमार आरपीएस अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बीकानेर व नेमसिंह चौहान आरपीएस वृताधिकारी नोखा के निकट सुपरविजन में ईश्वरप्रसाद पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी नोखा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा प्रकरण में तीन माह से वांछित चल रहे अभियुक्त सुरेन्द्र बिश्नोई पुत्र रामस्वरूप गिला जाति बिश्नोई उम्र 21 साल निवासी अलाय पुलिस थाना श्रीबालाजी जिला नागौर को बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया गया। बाद अनुसंधान आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया जा चुका हैं।

Author