
बीकानेर। अवैध हथकड़ शराब के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हथकड़ शराब के साथ एक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई खाजूवाला पुलिस ने आबादी चक 1 बीएम में कल रात को साढ़े आठ बजे की है। पुलिस ने सूचना के आधार पर अवैध हथकड़ शराब बेच रहे मलकीतसिंह को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से तलाशी के दौरान 12 लीटर अवैध हथकड़ शराब मिली जिसे जब्त कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।