बीकानेर,एसबीआई बैंक में एक महिला के खाते से किसी ने क्रेडिट कार्ड से एक लाख रूपये निकाल लिये,जबकि महिा ने अपने क्रेडिट कार्ड का कभी उपयोग ही नहीं किया। जब उसे अपने खाते से एक लाख रूपये निकाले जाने का पता चला तो उसने पति के साथ बैंक में संपर्क किया लेकिन बैंक प्रबंधन ने उसे कोई संतोष जनक जवाब नहीं दिया। नया शहर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस घटना पाबूबारी निवासी श्रीमति सावित्रि देवी तिवाड़ी पत्नि हीरालाल तिवाड़ी के साथ हुई। पीडि़ता के पति ने इसे लेकर एसबीआई के क्रेडिट कार्ड मैनेजर समेत एक अन्य के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
ये घटना पंद्रह जुलाई की है। तब उसने एसबीआई बैंक को सूचना दी, तो बताया गया कि क्रेडिट कार्ड का बीमा हुआ है, ऐसे में रुपए वापस आ जाएंगे। एक महीने बाद भी उसे रुपए वापस नहीं मिले। हीरालाल तिवाड़ी ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नि के क्रेडिट कार्ड में एक लाख 91 हजार रुपए की सीमा है। इस कार्ड से चार अलग अलग ट्रांजेक्शन किए गए हैं, जिससे एक लाख 635 रुपए खर्च किए गए। कार्ड धारक सुमित्रा और उनके परिवार के किसी सदस्य ने इसका उपयोग नहीं किया। इस कार्ड से लोकन सोल्यूशन बैंगलुरु को एक और जिनगोय रिवार्डस मुम्बई को तीन बार पेमेंट किया गया। मामले की जांच कर रहे एएसआई कालूराम ने बताया कि महिला का खाते का इंश्योरेंस हुआ था। एक महीने में भुगतान मिलना था, वो वापस नहीं आने पर मामला दर्ज कराया गया है। इस पूरे मामले में बैंक से पूछताछ करने के साथ ही सुमित्रा पारीक से भी रिकार्ड लिया जा रहा है।