Trending Now




बीकानेर,बालसंत श्रीछैल बिहारी महाराज के सानिध्य में पर्यावरण संवर्धन हितार्थ संदेश के लगभग 15 राज्यों के अंदर 5 चरणों में चलने वाली बालसंत श्रीछैल बिहारी महाराज के सानिध्य में पर्यावरण जागरूकता संदेश के साथ मानव धर्म प्रचार सेवा संस्थान बीकानेर के संयोजन मे अनेक भामाशाह और समाज सेवियों को समर्पित बाल संत के सानिध्य में 100000 लाख पौधा वितरण महायात्रा अभियान निरंतर जारी है”… उपरोक्त पौधा वितरण सेवा अभियान मैं आज से ब्रह्मलीन संत दुलाराम कुलरिया’ परिवार की बीएनपी इंटीरियर मुम्बई के भामाशाह उधोगपति भंवर नरसी पुनम कुलरिया भी बालसंत के प्रयावरण अभियान से जुङ गयी हे.. संरक्षक प्रिंसिपल हरिकिशन नागल ने बताया.कि पौध वितरण अभियान मे आज “बीएनपी इंटीरियर मुंबई द्वारा”पर्यावरण संवर्धन हितार्थ बालसंत द्वारा ” एक लाख पौधावितरण महाअभियान के प्रथम चरण मे बीएनपी इंटीरियर मुंबई के उधोगपति भामाशाह भंवर कुलरिया के सिलवा मुलवास स्थित बीएनपी पैलेस पर प्रयावरण संदेश लेकर पंहुचे बालसंत श्रीछैल विहारी महाराज के द्वारा”पर्यावरण यात्राअभियान के एक लाख पौधावितरणके बेनर का विमोचन किया गया..पौधवितरण सेवाकार्य सहयोग हेतु बीएनपी के उधोगपति भंवर कुलरिया उगमाराम कुलरिया ओर मोहित कुलरिया परिवार द्वारा

“पर्यावरण संवर्धन हितार्थ पोधवितरण सेवाकार्य हेतु बालसंत श्रीछैल विहारी महाराज को 151000 (एक लाख इक्यावन हजार) की राशि का चैक भेंट किया.. उपरोक्त अवसर पर ब्रह्मलीन भामाशाह संत दुलाराम कुलरिया के उधोगपति भंवर नरसी पुनम कुलरिया परिवार के वरिष्ठ सदस्य उगमाराम कुलरिया’ मोहित कुलरिया’ विशिष्ट आतिथ्य मे पधारे विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट मुम्बई भायंदर के ट्रस्टी समाजसेवी प्रदीप कुमार माकङ ओर सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य हरिकिशन नागल का रहा.. बालसंत श्रीछैल बिहारी जी महाराज द्वारा बीएनपी पैलेस प्रांगण में पर्यावरण संदेश के साथ भक्तिमय सत्संग किया गया.. जिसमें बालसंत श्री छैल बिहारी महाराज ने कहा भक्ति में सदैव विश्वास एवं समर्पण की निस्वार्थ सेवाभावना से की गई भक्ति ही फलदाई है.. हर जीव के आध्यात्मिकता की और बढने मे समर्पणात्मक भक्ति को सर्वश्रेष्ठ बतलाया.. बालसंत ने कहा कि “प्रकृति ही साक्षात परमात्मा का स्वरुप है.. प्रकृति की पूजा एवं पर्यावरण संरक्षण मैं किसी भी प्रकार सेवाश्रम योगदान से प्रकृति हम सबको आशीर्वादस्वरूप पुरुषार्थ प्रदान करती है.. उपरोक्त अवसर पर बीएनपी इंटीरियर के उधोगपति भामाशाह भंवर कुलरिया ने बालसंत श्रीछैल बिहारी महाराज को उद्योगपति भामाशाह उद्योगपति भंवर कुलरिया ने आश्वस्त किया..कि आप जितने पौधे चाहे उतने पौधवितरण करके प्रकृति का श्रंगारित करते रहे…उपरोक्त पर्यावरण संदेश की यात्रा में कभी भी धन की कमी उपलब्ध नहीं होने दी जाएगी…बालसंत द्वारा अनेकों स्कूल सरकारी कार्यालय,मंदिर, उत्सव स्थलों में नित्य विभिन्न प्रकार के इंडोर और सैकड़ों फूलों के पौधों का वितरण हो रहा हे।.

Author