Trending Now












बीकानेर नकली पुलिस बनकर अनाज मंडी में किसान को रोककर मास्क नहीं लगाने पर कार्रवाई करने की चेतावनी देने जैसी धमकी में उलझाकर उसके बैग से एक लाख नब्बे हजार रुपए निकालने का मामला सामने आया है। किसान श्रीडूंगरगढ़ के लिखमीदेसर का रहने वाला देवाराम है। देवाराम अपने खेत में लगी मूंगफली बेचकर उसके बदले मिले 1.90 लाख रुपए लेकर आया था। रास्ते में उसे दो युवक मिले।जिन्होंने उसे रोककर खुद को पुलिस वाला बताया। देवाराम को धमकाया उसके मास्क नहीं लगाया हुआ है। इसलिए पैनल्टी लगेगी। मास्क नहीं लगाने और पुराना आपराधिक रिकॉर्ड होने की बात कह कर करते हुए उसकी चेकिंग शुरू कर दी। इसके बाद वो चले गए। देवाराम ने बैग संभाला तो उसमें से एक लाख नब्बे हजार रुपए गायब थे। उन्हें ढूंढने का प्रयास किया लेकिन तब तक वो वहां से रफूचक्कर हो गए। बाद में घटना की जानकारी स्थानीय व्यापारियों को दी गई। व्यापारियों ने ही बाद में बीछवाल पुलिस को सूचना दी। बीछवाल थाना पुलिस मौके पर कर रही पड़ताल कर रही है। थानाधिकारी मनोज शर्मा ने बताया कि पूर्व में जिस तरह कानपुर के व्यापारी को ठगा गया था, ठीक वैसे ही इस बार किसान से रुपए निकाले गए हैं। आसपास के सीसीटीवी फुटेज से पता लगाया जा रहा है कि युवक कौन था। पुलिस के पास अब तक कोई ठोस सबूत हाथ नहीं लगा है लेकिन नाकेबंदी कर तलाश की जा रही है।

Author