Trending Now




बीकानेर,सामाजिक सरोकारों की अग्रणी संस्था कल्याण फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा आज पर्यावरण दिवस पर एक घर एक पोधा अभियान की शुरआत की गई

फाउंडेशन की निदेशक कामिनी विमल भोजक मैया ने कहा की शुद्ध पर्यावरण प्रकृति का तन होता है जब तन स्वस्थ होता है तो कोई बीमारी नही लगती उसी तरह प्रकृति और पर्यावरण संतुलन के लिए पेड़ो का बहुत महत्व है आज हमारे द्वारा लगाया गया पौधा कल पेड़ बनेगा तो आने वाली पीढ़ी को जीवन बेहतर मिलेगा

पार्षद नितिन वत्सस ने कहा की संस्था लगातार आगामी दो महीनो तक रोजाना 11 पौधे 11 घरों में वितरित करेगी और उन्हें लगवाकर पालने की जिम्मेदारी उसी घर को दि जाएगी

सचिव एडवोकेट जितेंद्र भोजक ने कहा की पर्यावरण और मानवीय सरोकारों को निभाने के लिए संस्था प्रतिबद्ध है और हर कार्य करने के लिए सदेव अग्रणी भूमिका में रहती है

इस अवसर पर संरंक्षक सत्यदेव शर्मा, श्रीमती सरोज देवी, श्री उदयभानु शर्मा, शिक्षाविद खुशबू भोजक, गोपाल सुथार, सुश्री कीर्ति खुश भोजक घरों में जाकर पोधे लगवाए

Author