बीकानेर,एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम संपन्न हुआ स्मृति संस्थान द्वारा सीडीएस बिपिन रावत और उनके साथियों को श्रद्धांजलि का कार्यक्रम नरेंद्र महाराज नरेंद्र सिंह जी ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ धान अध्यक्ष शेख उस्मान अरुण ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीआईजी बीएसएफ श्री पुष्पेंद्र सिंह जी राठौड़ थे अध्यक्ष शेख लियाकत अली लियाकत रहे विशिष्ट अतिथियों में श्री भारत प्रकाश श्रीमाली भाया सा श्री मुनेंद्र अग्निहोत्री और श्री ललित
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री पुष्पेंद्र सिंह जी राठौड़ डीआईजी बीएसएफ सीडीएस बिपिन रावत के जीवन पर प्रकाश डाला ।
उन्होंने बताया सीडीएस बिपिन रावत देश के पहले सुरक्षा अधिकारी थे और जिंदादिल इंसान थे । डीआईजी साहब ने शहीद स्मृति संस्थान की सराहना की और यह कहा कि शायद स्मृति संस्थान जो देश भक्ति भावना से कार्य कर रही है उस देश भक्ति जज्बे की आवश्यकता देश के प्रत्येक नागरिक को है और इस तरह के कार्यक्रम होने बहुत जरूरी है।
जिससे युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिले और ने देशभक्ति जज्बा कायम रहे कार्यक्रम के अध्यक्ष शेख लियाकत अली लियाकत ने अपनी एक देश भक्ति कविता है फिदा तन मन वतन पर जान निशारा करते हैं “है मोहब्बत का तकाजा दम तुम्हारा भरते हैं, है फिदा तन वतन पर जान नीशारा करते हैं ”
सुना कर माहौल को देश भक्ति रंग में रंग दिया. कार्यक्रम की आयोजक व संस्था अध्यक्ष शेख उस्मान हारुन ने आभार शब्दों में शहीदों की जिंदगी पर रोशनी डाली .श्री विशिष्ट अतिथि श्री मुनेंद्र अग्निहोत्री ,भारत प्रकाश श्रीमाली भाया सा श्रीमाली भाया सा ,और ललित मोहन शर्मा , अब्दुल रहमान लोदरा ने कार्यक्रम की सराहना में दो शब्द व्यक्त किए
मोहन शर्मा जी थे
मंच संचालक ज्योति प्रकाश रंगा ने किया और शहर के गायक कलाकारों ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुतियां दी जिनमें सिराजुदीन खोखर नीरज स्वामी जवाहर जोशी दिनेश चावरिया कुलदीप रेल शैलेंद्र चौहान दलजीत सिंह महेश खत्री डॉ पुनीत खत्री श्रीमती गोपा मंडल नदीम हुसैन , लाल चंद गजनेर, आदि ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति देकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
,