Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,आर.के.कला केंद्र (पी.) संस्था द्वारा आगामी 27 सितंबर 2025 की संध्या को स्थानीय टाउन हॉल में “एक शाम दो फनकारों के नाम” बहारें फिर भी आयेंगी श्रद्धांजलि कार्यक्रम पार्श्वगायक स्व. मोहम्मद रफी एवं पार्श्वगायक स्व. महेंद्र कपूर के नाम आयोजित की जायेगी। मंगलवार को आर.के.कला केन्द्र अध्यक्ष एवं कार्यक्रम आयोजक राजेन्द्र पडिहार ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे प्रेरणास्रोत नथमल पडिहार एवं नारायण राम चौहान का आशीर्वाद लेकर हर साल की तरह इस बार यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ राकेश रावत होंगे और कार्यक्रम की अध्यक्षता संयुक्त रूप में अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (मा.शि.बीकानेर)शिवशंकर चौधरी एवं अधीक्षक SSB अस्पताल बीकानेर के डॉ संजीव बुरी करेंगे । विशिष्ट अतिथियों में डॉ पी.के. सैनी, डॉ अरूण तुनगरिया, गौरव गोम्बर, डॉ शैफाली दाधीच, शिक्षिका रीना कच्छावा, शिक्षिका संगीता टाक, बीजेपी नेता संगीता शेखावत, कैलाश बडगूजर, मोडाराम कड़ेला,पंकज उप्रेती, जगदीश कालरा, लालचंद पालीवाल, मुकेश पंवार, धर्मचंद आर्य मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम के प्रबंधक व्यवस्थापक किशोर कुमार बारूपाल, नंदकिशोर बारूपाल, भवानी शंकर बारूपाल होंगे। कार्यक्रम में राजेन्द्र पडिहार, जवाहर जोशी, डॉ राकेश रावत, गिरधर किराडू, रमेश बारूपाल , रितू सोनगरा, ज्योति वाधवा , भवानी शंकर बारूपाल, सत्यनारायण सांखला, शिवम् जोशी,अजय बारूपाल,अजय सोनगरा, दिव्यांशु अग्रवाल, हिताषी बारूपाल, महेश वर्मा एवं दिनेश गुजराती मोहम्मद रफी एवं महेंद्र कपूर के सदाबहार नगमों की प्रस्तुतियां देंगे। मंच संचालन जवाहर जोशी करेंगे। ये कार्यक्रम गिरधर किराडू, भवानी शंकर चौहान एवं अरूण जोशी के निर्देशन में होगा।

Author