Trending Now

बीकानेर,ये शाम मस्तानी म्यूजिकल फाउण्डेशन (रजि. जयपुर) द्वारा आगामी 19 फरवरी बुधवार की सांय ढोला मारू होटल प्रांगण में ( एक शाम सुनहरी यादों के नाम) गीत संगीत एवं स्वागत सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।कार्यक्रम के संयोजक सुनील दत्त नागल ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनिल सिंह राठौड़ संयुक्त निदेशक पर्यटन विभाग, बीकानेर होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वाई. के. शर्मा ( योगी) प्रांतीय उपाध्यक्ष आरपीबीयू  करेंगे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथियों में पूर्व पार्षद सुनील बांठिया, बीजेपी नेता अनिल पाहुजा, बीजेपी नेता देश्नोक शांति देवी चौहान, डॉ प्रीति गुप्ता,  महेंद्र सिंह, पूनम मोदी , एनडी कादरी होंगे, इस अवसर पर कार्यक्रम में हनुमानगढ़ जिले  की राजस्थान वॉयस ऑफ जयपुर  पूनम मीर ड्यूएट सॉन्ग्स की प्रस्तुतियां देंगी। इस अवसर पदम श्री पुरस्कार सम्मानित अली गनी बंधु सहित अन्य समाजसेवियों का संस्था द्वारा सम्मान किया जायेगा।

Author